देश

कई हजार लीटर पेट्रोल रखने से लेकर बगैर NOC तक…राजकोट एम्यूजमेंट पार्क की इन पांच चूक ने ले ली 27 जिंदगी

  1. हालांकि, भीषण आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि टीआरपी गेम जोन में मरम्मत और रेनोवेशन का काम चल रहा था. मरम्मत और रेनोवेशन के चलते ऐसी काफी चीज वहां रखी गई थी जो ज्वलनशील थी यानी जो आसानी से आग पकड़ सकती थी. 
  2. टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी भी नहीं था. हर राज्य की अग्निशमन सेवा द्वारा फायर एनओसी जारी किया जाता है. इसके तहत ये सत्यापित किया जाता है कि किसी इमारत में आग से संबंधित किसी भी दुर्घटना की संभावना है कि नहीं. लेकिन टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी नहीं था. 
  3. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मरम्मत और रेनोवेशन के काम चलते वहां बड़ी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां रखी हुई थी. जो कि फैली हुई थीं. ये सभी चीजें आसानी से आग की चपेट में आ गई और इससे आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही कुछ सेकंड के अंदर सब कुछ जल गया.
  4. सूत्रों के अनुसार टीआरपी गेम जोन में कई हजार लीटर पेट्रोल रखा हुआ था. जिसके कारण आग और तेजी से फैल गई और इसके चपेट में आकर सब जल गया और 27 लोगों की मौत हो गई.
  5. गर्मी की छुट्टी के चलते टीआरपी गेम जोन में काफी भीड़ थी. यहां पर अंदर जाने का और बाहर आने का केवल एक ही रास्ता था. ऐसे में आग लगने के बाद लोग वहां से आसानी से नहीं निकल पाए .सरकार ने घटना की जांच अपर पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी है.
यह भी पढ़ें :-  "4 साल से चल रहा था तो क्या सो गए थे" : राजकोट हादसे पर नगर निगम को हाईकोर्ट की फटकार
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button