मन मंदिर से गुलाब की पंखुड़ियों तक, कण-कण में राम…गुजरात के अशोक ने फूलों पर उकेरी अपनी श्रद्धा
Ayodhya Ram Temple Inauguration: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के साथ ही पूरे अयोध्या को बहुत ही खूबसूरती से सजाया और संवारा जा रहा है. देशभर से कई कलाकार साज-सज्जा के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. इन कलाकारों में गुजरात के अशोक भंसाली भी शामिल हैं. अशोक के पास फूलों पर तस्वीरें उकेरने की खास कला है. वह तकनीक की मदद से फूलों पर तस्वीरें उकेरते हैं. वह अब तक इस खास कला के जरिए 3 हजार फूलों पर तस्वीरें उकेर चुके हैं. अब इन तस्वीरों वाले खास फूलों को वह रामलला को समर्पित करने जा रहे हैं. इन फूलों पर अशोक भंसाली ने पीएम मोदी, सीएम योगी, भगवान राम और भारत का झंडा उकेरा है. साथ ही इन फूलों की लाइफ भी बहुत लंबी है, बहुत जल्दी ये मुरझाएंगे भी नहीं.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-“जिस चेहरे पर होगी 5 साल के बच्चे सी मासूमियत…”: उस मूर्ति को आज चुनेगा अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट
फूलों पर उकेरी जा रहीं PM मोदी-CM योगी की तस्वीरें
The Hindkeshariसे खास बातचीत में अशोक भंसाली ने कहा कि वह लैश टेक्नॉलोजी से फूलों पर तस्वीरें उकेरते हैं. पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के आह्वान से प्रेरित होकर उन्होंने इस टेक्नोलॉजी को चार साल में बनाया. पीएम मोदी ने जब कुछ नया करने का आह्वान किया तो अशोक को भी लगा कि उनको भी कुछ नया करना चाहिए. जिसके बाद उन्होंने इस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया. अशोक ऐसा कुछ करना चाहते थे, जिससे उनका नाम पूरी दुनिया में हो सके. उन्होंने फूलों पर आरएनडी करना शुरू की. करीब चार साल बाद उनको कामयाबी हासिल हुई. सबसे पहले जब अयोध्या में राम मंदिर का जब भूमि पूजन हुआ, तब वहां पर इस तरह के 500 फूल लगाए गए थे. अब जब रामलला मंदिर में विराजेंगे तो हजारों की संख्या में ये फूल वहां लगाए जाएंगे.
रामलला को साढ़े 3 हजार खास फूल समर्पित करने का लक्ष्य
अशोक ने बताया कि उनको 8 से 10 हजार फूलों का ऑर्डर मिला है, लेकिन हर एक फूल पर मैनुअली काम करना पड़ता है तो इतनी बड़ी संख्या में फूलों पर बारीकी से काम करना शायद संभव नहीं है. लेकिन करीब उनका लक्ष्य 3 से साढ़ें 3 हजार फूल रामलला को समर्पित करने का है. अशोक ने कहा कि जब 22 जनवरी को रामलला अपने महल में पधारेंगे तो इन फूलों के साथ झाड़ और पत्तियों पर भी जयश्री राम, रामलला, हमारा श्रेष्ण भारत, हमारी जान तिरंगा जैसे शब्द लिखे जाएंगे.
खास टेक्नोलॉजी से फूलों पर उकेरी जा रही आकृति
बता दें कि रामलला की मूर्ति के पास बहुत ही खूबसूरत फूल लगाए जाएंगे, साथ ही इन फूलों में खास बात भी है. नई टेक्नोलॉजी से इन फूलों पर तस्वीरें उकेरी गई हैं. खास तस्वीरों वाले फूल राम लला की मूर्ति के पास लगाए जाएंगे. बता दें कि भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए मंदिर के दरवाजे से लेकर हर छोटी से छोटी चीज पर खास ध्यान दिया जा रहा है. दूर-दूर से कलाकारों को अयोध्या बुलाया गया हो, जिससे रामलला के स्वागत सत्कार में कोई कमीं न रहे.
ये भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा क्या है और किस तरह की जाती है, चलिए बताते 22 जनवरी को होने वाले इस अनुष्ठान के बारे में