देश

NEET से लेकर NET तक शिक्षा माफियाओं का साम्राज्य? NTA पर कब-कब उठे हैं सवाल

NEET अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 को कई बार करना पड़ा स्थगित
NEET अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 में एनटीए पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे. एग्जाम को कई बार स्थगित करना पड़ा था. इस परीक्षा में कई अनियमितता की शिकायतें सामने आयी थी. जेईई में भी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें देखने को मिली थी. 

साल 2021 में NEET और JEE में गड़बड़ी की हुई शिकायत
साल 2021 में जेईई मेन्स के एग्जाम में कुछ गलत प्रश्न को लेकर भी हंगामा देखने को मिला था. कई जगहों पर शिक्षा माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से एग्जाम पास करवाने की कोशिशों का भी आरोप लगा था. इसी साल हुए NEET के एग्जाम में राजस्थान के भांकरोटा में सॉल्वर गैंग के द्वारा गड़बड़ी करने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर भी देश भर में हंगामा देखने को मिला था. 

CUET 2022 में गड़बड़ियों के बाद दोबारा हुई थी कुछ जगहों पर एग्जाम
विभिन्न केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में  साल 2022 में गड़बड़ी की शिकायतें हुई थी. सबसे अधिक शिकायतें राजस्थान से आयी थी. जिसके बाद एजेंसी को कुछ जगहों पर फिर से एग्जाम करवाना पड़ा था.  इसी साल नीट के एग्जाम में भी गड़बड़ी की शिकायतें आयी थी. 

NEET 2024 को लेकर जारी है हंगामा

NEET 2024 के एग्जाम को लेकर देश भर में हंगामा देखने को मिला. छात्र ग्रेस मार्क्स को लेकर नाराज थे. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. पेपर लीक की खबरों से एनटीए की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर कई सवाल खड़े हो गए. इस परीक्षा में 67 ऐसे छात्र थे जिन्हें 720 में से 720 अंक मिले थे. जिसे लेकर भी हंगामा देखने को मिला.  बाद में एनटीए की तरफ से ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों का फिर से एग्जाम लेने की बात कही गयी. नीट के एग्जाम में सॉल्वर गैंग के हस्तक्षेप का मामला भी सामने आया है. 

यह भी पढ़ें :-  भारत ने आर्मेनिया को आकाश एयर डिफेंस सिस्टम बेचा

Latest and Breaking News on NDTV

18 जून को हुई UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द
18 जून को ही NET की परीक्षा हुई थी. UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है. परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इसे रद्द कर दिया गया है.  यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट करवाया था. UGC NET की परीक्षा देशभर की यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है. 317 शहरों के 1205 सेंटरों में मंगलवार को यह परीक्षा हुई थी. कुल 9 लाख 9 हजार 508 छात्र-छात्राओं ने NET की परीक्षा दी थी. 

ये भी पढ़ें-:

18 जून को हुई UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने का शक, CBI करेगी मामले की जांच


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button