देश

मिठाइयां-मालाएं, अखंड पाठ से लेकर रुद्राभिषेक तक… इलेक्शन रिजल्ट से पहले BJP-कांग्रेस समर्थकों में ऐसा है माहौल

पटना में BJP के जश्न के लिए लड्डू तैयार करते कारीगर.

मुंबई में भी बन ही मिठाइयां, सज रहे मंदिर-मस्जिद
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी जश्न के लिए मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. मुंबई के गणेश भंडार में कारीगर देर रात से लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं. कुछ कारीगरों ने BJP के चुनाव चिह्न कमल की छाप वाली मिठाई भी बनाई है. मंदिरों और मस्जिदों में सजावट भी की जा रही है.

मुंबई के गणेश भंडार में लड्डू के पैकेट तैयार करते लोग.

कोलकाता में INDIA अलायंस के पार्टियों पर बन रहीं मिठाइयां
पश्चिम बंगाल में भी जश्न में मुंह मीठा कराने के लिए लड्डू और संदेश तैयार किए जा रहे हैं. यहां INDIA अलायंस के घटक दलों जैसे कांग्रेस, टीएमसी और अन्य पार्टियों के चुनाव चिह्न के शेप वाले संदेश और छेने की मिठाइयां बन रही हैं. कुछ दुकानदार फूलों की मालाएं भी तैयार कर रहे हैं.

कैसे होती है वोटों की गिनती? काउंटिंग हॉल में किसको अनुमति? कैसे दिया जाता है जीत का सर्टिफिकेट? जानें पूरी प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक दुकान में INDIA अलायंस के घटक दलों के चुनाव चिन्ह के आकार की मिठाइयां बनाई गईं.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक दुकान में INDIA अलायंस के घटक दलों के चुनाव चिन्ह के आकार की मिठाइयां बनाई गईं.

जबलपुर में अभी से बंटने लगी मिठाइयां
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बनाना शुरू कर दिया है. उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ मगज और बूंदी के लड्डू बना रहे है. इस मिठाई के परिणाम आने के पहले से ही जबलपुर वासियों को बांटा जाएगा. लड्डू के अलावा कलाकंद भी बनाया जा रहा है, इसके साथ ही शरबत की भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें :-  रमन सिंह होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर, अरुण साव और विजय शर्मा बनेंगे डिप्टी CM : सूत्र

वोटों की गिनती को लेकर AAP मुख्यालय में काउंटिंग एजेंटों को दी गई ट्रेनिंग, मतगणना केंद्रों पर डटे रहने के निर्देश

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रिजल्ट से पहले ही मिठाइयां बनाकर बांटी जा रही हैं.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रिजल्ट से पहले ही मिठाइयां बनाकर बांटी जा रही हैं.

वाराणसी में हुआ रुद्राभिषेक यज्ञ 
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर जारी प्रतिक्रियाओं बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ अलग ही माहौल है. यहां सत्ता पक्ष के लोगों में जश्न का माहौल है. धर्म की नगरी काशी में लोगों ने पीएम मोदी की जीत और एनडीए को 400 पार सीट मिले, इसकी कामना करते हुए रुद्राभिषेक यज्ञ किया. यज्ञ करने वालों में ज्ञानवापी मामले में शामिल हिंदू पक्ष के वकील और वादी भी शामिल रहे. इन लोगों ने महामृत्युंजय मंदिर में ज्ञानवापी मामले में सकारात्मक फैसले के लिए भी यज्ञ किया.

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर
दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं. पार्टी मुख्यालय ‘24 अकबर’ रोड के परिसर में टेंट लगाया गया है. वहां कूलर की व्यवस्था भी की गई है. कांग्रेस समर्थक पार्टी की इन तैयारियों को ‘INDIA’ गठबंधन की जीत की स्थिति में जश्न की तैयारी के रूप में देख रहे हैं. एक वीडियो में कांग्रेस समर्थकों को मिठाइयां बांटते और राहुल गांधी पर फूल बरसाते देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में कांग्रेस समर्थकों को फूलों की माला तैयार करते देखा जा सकता है.

बता दें कि कांग्रेस और ‘INDIA’ गठबंधन के अन्य घटक दलों ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन अगली सरकार बनाएगा.

यह भी पढ़ें :-  TMC राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है : कुणाल घोष

राहुल बोले- फैंटेसी, सोनिया बोलीं- गलत, क्या वाकई उलट सकते हैं एग्जिट पोल्स!


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button