देश

पहाड़ों से मैदानों तक सर्दी का सितम, दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड; जानें देश के बाकी हिस्सों का हाल


नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई जोरदार बारिश ने अचानक से सर्दी का सितम बढ़ा दिया है. ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली में ऐसी ठिठुरन बढ़ी कि लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी. अब पहाड़ों के साथ दिल्ली में कैसी ठंड महसूस हो रही है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि लोग मोटे ऊनी कपड़े और जैकेट पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली में बढ़े ठंड के प्रकोप ने भले ही लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हो, लेकिन एक राहत की बात ये कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से राजधानी की आबोहवा में घुला जहर कम हुआ है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार के दिन न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक था. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है.

शीतलहर की चपेट में दिल्ली

दिल्ली इस वक्त भीषण शीतलहर की चपेट में है. जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है. साथ ही उत्तर भारत के कई राज्‍यों में बारिश ने भी परेशानी को और बढ़ा दिया है. दिल्‍ली सहित देश के मैदानी इलाकों के लोगों को जबरदस्‍त ठंड झेलनी पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्‍यों में घने कोहरे का अनुमान जताया है. इसके कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें :-  भारत के संकल्प ऐसे कभी नहीं होंगे कमजोर : कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में शुक्रवार से बारिश और बर्फबारी की शुरुआत हुई. बड़ी संख्‍या में आए पर्यटक इस मौसम का आनंद उठा रहे हैं, वहीं कई जगहों पर लोगों को भारी जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बर्फबारी की शुरुआत होते ही हिमाचल के मनाली आने वाली पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया. इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. भारी जाम के चलते पर्यटक और उनकी गाड़ियां रात भर फंसी रहीं. पिछले दिनों हालात इतने खराब हुए कि मजबूरन सैकड़ों लोगों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी.

Latest and Breaking News on NDTV

जाम के कारण सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर पर्यटकों के फंसे होने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसमें गाड़ियों में पर्यटक और ड्राइवर कल से फंसे होने की बात कह रहे हैं. लोगों को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए. लेकिन अधिक बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे कई पर्यटक शनिवार सुबह मनाली पहुंचे, वहीं अभी भी लोगों को निकाला जा रहा है.

कश्मीर में भारी बर्फबारी से भीषण ठंड

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बर्फबारी के बाद अब हालात पहले से बेहतर हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा सेवाओं को बहाल करने के लिए कर्मियों और मशीनरी को तैनात किए जाने से विमानों की आवाजाही रविवार को फिर से शुरू हो गई और कई सड़कों पर यातायात भी बहाल हो गया. हाल के दिनों में सबसे ज्यादा बर्फबारी शुक्रवार शाम से शुरु हुआ और शनिवार तक जारी रहा, जिससे लोगों का जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही रविवार सुबह फिर से शुरू हो गई. घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी एक दिन बंद रखने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें :-  HIBOX ऐप स्कैम: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस का नोटिस, समझिए पूरा मामला

Latest and Breaking News on NDTV

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में मौसम के हाल

दिल्ली के पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में, कई स्थानों पर सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई. हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर दिन में कड़ाके की ठंड रही. बीते दिन अंबाला में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 13.6 डिग्री, करनाल में 13 डिग्री, रोहतक में 12.2 डिग्री, सिरसा में 13.4 डिग्री और गुरुग्राम में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब में अमृतसर में दिन का तापमान 16.7 डिग्री और लुधियाना में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में, कोटा में रविवार सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी और बिहार में कैसा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी बारिश के बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. यूपी में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, इस बीच कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है. यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिहार में अगले तीन-चार दिन राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार हैं. छह जनवरी को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. रविवार को दिन का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मधुबनी में रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर में रहा.

यह भी पढ़ें :-  वेलकम टू 2025: पब, पार्टी और शराब... दिल्ली-नोएडा में नए साल के जश्न के सारे नियम जरूर देख लें


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button