देश

"मेहनत का फल…" : मोहन यादव के एमपी का CM बनने पर पत्नी ने जाहिर की खुशी; देखें VIDEO

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी है.

नई दिल्‍ली :

भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार कर मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए पिछले आठ दिनों से पार्टी में मंथन का दौर जारी था. सोमवार को भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण सीट से चुनाव जीतने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. मोहन यादव निवर्तमान शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आरएसएस का करीबी भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी है. उनकी पत्नी ने सीमा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान ने मेहनत का फल किया है. वहीं, उनकी बहन ने कहा कि यह बाबा महाकाल का आशीर्वाद है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीमा यादव का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में सीमा यादव कह रही हैं, “बहुत खुशी हो रही है… खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है… पूरा पता तो नहीं था, लेकिन नाम चल रहा था. इतनी मेहनत की है, उसका फल भगवान ने दिया है.”

वहीं, उनकी बहन ने कहा “बाबा महाकाल और पार्टी का आशीर्वाद है. आज खुशी का दिन है. उन्होंने संघर्ष भी काफी किया है. साल 1984 से विद्यार्थी परिषद से लेर राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा के लिए सतत काम किया है. निश्चित रूप से यह उसी का नतीजा है. पार्टी ने उन्हें एक जिम्मेदारी दी है, उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने से हम सब लोग बहुत खुश हैं.”

मोहन यादव का सियासी सफर

MBA और पीएचडी डिग्री धारी मोहन यादव सूबे की सियासत के एक मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. वे तीसरी बार विधायक बने हैं लेकिन संघ और उसके संगठनों से उनका नाता 80 के दशक से ही है. ओबीसी वर्ग से आने वाले 58 साल की उम्र के मोहन यादव बेहद अनुसाशित और जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं. शिवराज सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री कार्यभार संभाल रहे थे. मौजूदा चुनाव में उन्होंने तीसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से जीत दर्ज की है. निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था. मोहन यादव को जहां 95699 वोट मिले थे तो वहीं चेतन प्रेमनारायण यादव को 82758 वोट मिले थे. वह साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा: ‘एक राष्ट्र, एक पाठ्यक्रम’ की बीजेपी की मांग, विपक्ष ने ‘ड्रॉप आउट’ रोकने की आवश्यकता जताई

ये भी पढ़ें :

* कौन हैं मोहन यादव? जिन्हें शिवराज को दरकिनार कर BJP ने दी MP के मुख्यमंत्री की कुर्सी

* मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

* ‘सभी को राम-राम…’ : BJP विधायकों की बैठक से दो दिन पहले शिवराज चौहान के ट्वीट से अटकलें तेज

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button