देश

धरती पर सच्चे रहने के साहस का प्रतीक… गौतम अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई


नई दिल्ली:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजे सामने हैं. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस (Kamala Harris) को भारी वोटों से हराया है. अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं.अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group) ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी हैं.

गौतम अदाणी ने बुधवार को X पर पोस्ट किया, “अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई है. उन्होंने बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक हैं, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं. यह देखकर खुशी होती है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति-निर्वाचित को बधाई”

अमेरिका की 538 सीटों में से डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने अब तक 280 सीटें जीत ली हैं. ये बहुमत (270 सीटों) के आंकड़ों से काफी ज्यादा है. वहीं, कमला हैरिस (Kamala Harris) की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है. पेंसिलवेनिया समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी आज अमेरिका रवाना होंगे; क्वाड समिट में करेंगे शिरकत, 10 प्रमुख बातें

4 साल के गैप के बाद ही दोबारा हासिल की सत्ता
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, वो 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल कर ली है. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि यह पल देश को ‘उबरने’ में मदद करेगा.

20 जनवरी 2025 को होगा शपथ ग्रहण
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा. इसी दिन से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप 82 साल के हो जाएंगे. अभी वो 78 साल के हैं. ऐसे में वे अमेरिका के सबसे ज़्यादा उम्र के राष्ट्रपति भी होंगे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button