देश

गौतम अदाणी लखीमपुरी खीरी की लाचार लवली के लिए आगे आए, इलाज और पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में एक लाचार बच्ची की मदद करने का फैसला किया है. बच्ची का नाम लवली है. कंधरापुर गांव की इस बच्ची की मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और अलग रहने लगे. बच्ची का बायां पैर और हाथ बचपन से टेढ़ा है. इससे उसे रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कत होती है. परिवार बच्ची का इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) बच्ची की हर संभव मदद करेगा.

यह भी पढ़ें

गौतम अदाणी ने X हैंडल से पोस्ट किया, “एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले. वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.”

रिपोर्ट के मुताबिक, लवली बचपन से दिव्यांग है. उसका बायां पैर और हाथ टेढ़ा हो गया है. पांचवीं क्लास की छात्रा लवली अपने दादा-दादी के पास रहती है. The Hindkeshariके रिपोर्टर रवीश रंजन शुक्ला ने X हैंडल पर 13 मई को इस बच्ची के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था. गौतम अदाणी ने इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए बच्ची के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. अदाणी ग्रुप की मदद से बच्ची और उसके दादा-दादी का आर्थिक संघर्ष खत्म होगा.

अदाणी फाउंडेशन की तरफ से मदद के बाद The Hindkeshariसे बात करते हुए लवली के दादा ओमप्रकाश भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि लवली अपने भविष्य को लेकर परेशान रहती थी. वह पूछती कि वो कहां तक पढ़ पाएगी? लेकिन अब इस मदद के बाद बेहतर कल की आस जगी है.

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु


लवली का संघर्ष उन तमाम बच्चों में उम्मीद जगाता है, जो बेहतर भविष्य के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

दिव्यांगों की मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन की बड़ी पहल, रोजगार मेले का आयोजन कर 111 को दी नौकरी

“आपके जज्बे को प्रणाम”: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने J&K के दिव्यांग क्रिकेटर को सहयोग का किया वादा

Adani Total Gas Q3 रिजल्ट: अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 18% बढ़ा, इनकम में 4.9% का उछाल

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button