देश

"गाजा में हो रहा नरसंहार" : अमेरिका में नेतन्‍याहू के संबोधन पर भड़कीं प्रियंका गांधी


नई दिल्‍ली :

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanaka Gandhi Vadra) ने गाजा युद्ध को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याह (Benjamin Netanyahu) और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार बर्बर है तथा इस बर्बरता को दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है जो शर्म की बात है. साथ ही उन्‍होंने वैश्विक समुदाय से इस ‘नरसंहार’ को रोकने की अपील की है. यह युद्ध अब दसवें महीने में पहुंच चुका है और इसमें अब तक करीब 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नागरिकों, माताओं, पिताओं, चिकित्सकों, नर्सों, सहायताकर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और उन हजारों मासूम बच्चों के लिए बोलना अब पर्याप्त नहीं रह गया है, जो दिन-ब-दिन भयावह रूप से खत्म हो रहे हैं. गाजा में नरसंहार हो रहा है.”

इजरायल सरकार के नरसंहार की निंदा करें : प्रियंका गांधी 

उन्होंने कहा कि यह इजरायली नागरिकों सहित हर सही सोच वाले व्यक्तियों तथा दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजरायली सरकार के नरसंहार वाले कृत्यों की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके उलट अमेरिकी कांग्रेस में इजरायली प्रधानमंत्री की सदस्यों द्वारा खड़े होकर सराहना किए जाने वाली तस्वीर देखने को मिलती है. 

नेतन्‍याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को किया था संबोधित 

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘वह (नेतन्याहू) इसे ‘बर्बरता और सभ्यता के बीच संघर्ष’ कहते हैं. वह बिल्कुल सही है, सिवाय इसके कि वह और उनकी सरकार ही बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकतर लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है. यह देखना वाकई शर्म की बात है.”

यह भी पढ़ें :-  पिछले नौ सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई : गृह मंत्री अमित शाह

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदनों को संबोधित किया था. इसके बाद दोनों सदनों के सांसदों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई थी. वहीं, कुछ नेताओं ने इजरायली प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक बताया था.

पहले भी कर चुकी हैं अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की आलोचना 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की आलोचना की है.

फरवरी में प्रियंका गांधी ने कहा था कि न्याय, मानवता और अंतर्राष्ट्रीय शिष्टाचार के सभी नियम तोड़ दिए गए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर गाजा में हो रहे ‘नरसंहार के प्रति अंधे’ होने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें :

* UPSC परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें हैरान करने वाली : प्रियंका गांधी का केंद्र पर निशाना
* मां सोनिया गांधी को दिया सहारा, बहन प्रियंका पर लुटाया प्यार, जब संसद में ‘फैमिली मैन’ बने राहुल गांधी
* हिंदू और हिंसा की बात कर क्या राहुल गांधी ने सेल्फ गोल कर दिया, क्या पड़ेगा चुनावों पर असर



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button