देश

गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव, ट्रंप की उम्मीदवार को हराया

सबा हैदर ने डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी की उम्मीदवार को 8,500 वोटों से हराया है.

US Election Result: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की धूम है. रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. वहीं, डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव (Saba Haider Wins DuPage County Board Election) में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की. पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं. अब उनकी जीत से गाजियाबाद में उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

सबा के पिता ने क्या कहा?

गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने The Hindkeshariसे बात करते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा, “आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं. मेरी बेटी इंटेलिजेंट है. सबके आशीर्वाद और अपनी मेहनत से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है. मेरी बेटी ने शहर से ही बीएससी में टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया. उसके बाद मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई. मेरा दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है. राजनीति हमारे खून में है. उसको अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया. उसके दोस्तों ने उसे प्रेरित किया और उसने चुनाव जीत लिया.”

सबा की मां ने क्या कहा?

सबा की मां चांदनी भी अमेरिकी चुनावों में अपनी बेटी की जीत से खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. चुनाव के दौरान मैं अपनी बेटी को बराबर सपोर्ट करती रही. बराबर हिम्मत बढ़ाती रही. मैं अपने पूरे परिवार की हमेशा हिम्मत बढ़ाती हूं. मैं अपने बच्चों को डरने नहीं देती, ताकि जीवन में वे बड़े मुकाम हासिल करें. मेरी बेटी अमेरिका में बहुत अकेला महसूस कर रही थी. उसने कई बार मुझे फोन करके बुलाया. मैं अपने आंख के ऑपरेशन की वजह से जा नहीं पाई. पिछले अमेरिकी चुनावों में मैं वहीं थी. इस बार मैं जा नहीं पाई. उसने मुझे फोन पर बताया कि चुनाव में उसने इतनी मेहनत की कि उसके पैर सुन्न पड़ गए.”

यह भी पढ़ें :-  PoK और बलूचिस्‍तान में आजादी की मांग पर नहीं थम रहा विरोध-प्रदर्शन, पाकिस्‍तान से त्रस्‍त लोगों को भारत से उम्‍मीद 

भारत के लिए गर्व की बात

गाजियाबाद की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका के ड्यूपेज काउंटी में चुनाव जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. दो चुनावों में हार के बाद तीसरी बार में सबा को जीत हासिल हुई है. यह न सिर्फ सबा के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है. सैय्यद अली हैदर ने बताया, “अमेरिका में रहकर पहले उन्होंने योग सीखना शुरू किया. उसके बाद जब वो सामाजिक तौर पर मजबूत हो गईं तो उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. पहले चुनाव में उनकी मम्मी ने उनका हौसला बढ़ाया था और सबा को अगली बार चुनाव लड़ने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत किया. उसी का नतीजा है कि आज सबा ने चुनाव जीतकर दिखाया. चुनाव के दौरान भी सबा को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि सामने परिपक्व लोग चुनावी मैदान में थे.”
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button