देश

देहरादून में इनोवा और कंटेनर की ऐसी दिल दहला देने वाली टक्कर, कटकर अलग हो गई लड़की की गर्दन


देहरादून:

उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा (Dehradun Accident) हो गया. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई . कार में  सवार तीन लड़के और तीन लड़कियों ने  मौके पर ही दम तोड़ दिया एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दिल दहला देने वाला ये हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास रात को करीब 2 बजे हुआ. इस हादसे का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने ANI को बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई. इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार चकनाचूर, 6 की मौत

हादसा कितना भयावह रहा होगा, इस बात का अंदाजा कार की हालत देखकर ही लगाया जा सकता है. कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है. दरवाजे और विंडो समेत ऊपर का पूरा हिस्सा इस कदर पिचक गया है हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.

हादसे के वक्त इसकी वजह तेज रफ्तार बताई गई थी. सड़क पर खड़े वाहन की वजह से यह कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई.माना जा रहा था कि रात के समय खाली रोड पर तेज गाड़ी चलाए जाना इस हादसे के पीछे की वजह रही. फिर पुलिस जांच में पता चला कि किसी कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लड़के, सड़कियां किसी प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट थे.

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड हादसा : मृतकों का आंकड़ा 14 पहुंचा, 23 लोग थे सवार; PMO का 2-2 लाख की सहायता राशि का ऐलान

PTI फोटो.

सामने आए वीडियो में कार के भीतर फंसी हुई लाशें भी देखी जा सकती हैं. एक कार को कंटेनर ने इतनी चोरदार टक्कर मारी कि वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

आधी रात में कंटेनर ने कार को मारी जोरदार टक्कर

देहरादून में हुए इस हादसे के बाद तुरंत ही मौते पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तुरंत एंबुलेंस को हादसे की खबर देकर बुलाया गया. जिसके बाद घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button