देश

मां काली दर्शन दो, मां काली दर्शन दो… कहते-कहते पुजारी ने अपना गला काट लिया

Man Slit Throat For Kali Ma Darshan: वाराणसी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुजारी ने पूजा करते हुए मां काली का दर्शन करना चाहा. जब दर्शन नहीं हुए तो उसने अपनी गर्दन काट ली. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे वाराणसी में हड़कंप मच गया.

क्यों किया ऐसा…

पुजारी के पूजा-पाठ के दौरान गर्दन काट कर जान देने की घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने पूजा के दौरान मां काली दर्शन दो, मां काली दर्शन दो… यह कहते हुए अपना गर्दन रेत लिया. सूरज प्रसाद मेहरा और आसपास के लोगों ने बताया कि पुजारी अमित शर्मा पूजा पाठ में बहुत विश्वास रखते थे. वह काशी विश्वनाथ मंदिर में लोगों को दर्शन-पूजन कराने के साथ ही खुद भी नियमित पूजा-पाठ करते थे. उन्होंने घर के आंगन में पूजा करते समय अचानक ऐसा कदम उठा लिया.

मकान मालिक ने बताया कि हल्ला हुआ तो हमने सोचा कि बंदर आया है. जाकर देखा तो उन्होंने कोई नस वगैरह काट लिया है. फिर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. पत्नी और एक बच्चा इनके साथ घर में रहते हैं. कभी कोई झगड़ा-लड़ाई आज तक नहीं किए थे. पिछले सात साल से पुजारी अमित गायघाट पत्थरगली के एक मकान में किराये पर रहता था. मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ही धार्मिक पर्यटकों को काशी दर्शन भी कराते थे. 24 घंटे से वो पूजा कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि माता के दर्शन न मिलने से उन्होंने मौत को गले लगा लिया.

यह भी पढ़ें :-  जी20 के एजेंडे में 'ग्लोबल साउथ' की आवाज उठाने पर भारत को गर्व : PM मोदी

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी क्या नाम के रह जाएंगे विपक्ष के नेता? ममता दीदी के साथ कौन-कौन और क्यों

गेम नंबर का है… समझिए क्यों सभापति धनखड़ के खिलाफ सांकेतिक ही है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

अतुल सुभाष की क्या है कहानी? सुसाइड नोट की पूरी बात से लेकर जानिए पत्नी ने मौत पर क्या कहा

शादी करके लाखों रुपये लेकर गायब होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button