कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए गुड न्यूज, 36 दवाएं हुई टैक्स फ्री
बजट में कैंसर मरीजों के लिए गुड न्यूज.
नई दिल्ली:
आम बजट 2025-26 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं. कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की 36 जीवनरक्षक दवाओं को टैक्स फ्री (Cancer Medicines Tax Free) किया जाएगा, ये ऐलान अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है. अब कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को 36 जीवनरक्षक दवाएं बिना टैक्स के मिलेंगी. वित्त मंत्री के इस ऐलान को हेल्थ के क्षेत्र में बड़ी राहत माना जा रहा है. इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती हो जाएंगी.
कैंसर मरीजों के लिए सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा मुहैया कराएगी.