दिल्ली-NCR के लिए गुड न्यूज! झुलसा देने वाली गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, जानें वेदर अपडेट्स
नई दिल्ली:
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12 दिनों के बाद बृहस्पतिवार को पारा गिरने से गर्मी कम हो गई. दिल्ली के कई हिस्से बुधवार तक लगातार 12 दिनों तक लू की चपेट में रहे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा बुधवार रात को शहर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई. आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवा की दिशा बदलकर पूर्वी होने के कारण गुरुवार को पारा गिर गया. आईएमडी के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही. राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों, जैसे नजफगढ़ और नरेला में अधिकतम तापमान क्रमशः 44.4 डिग्री सेल्सियस और 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आया नगर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, रिज इलाके में 40.6 डिग्री सेल्सियस और पालम में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.
आज हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- नायडू-नीतीश की लंबी लिस्ट, मांझी ने भी की डिमांड… Modi 3.0 में किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय?
Video : Lok Sabha Election 2024 Result: वो कौन 3 मुद्दे हैं जिसके बल पर PM Modi ने लोगों का दिल जीता?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)