सामने से आ रही मालगाड़ी, सोचा फटाफट पार कर लूंगी पटरी, मगर बुरी तरह हुई घायल, देखें CCTV फुटेज

जलगांव:
महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला पटरी पार करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है लेकिन वह इससे पहले प्लेटफॉर्म पर चढ़ पाए, मालगाड़ी आ जाती है. हालांकि, वहां मौजूद रेलवे पुलिस की फुर्ती की वजह से महिला की जान बच गई.
ये चमत्कार ही रहा कि प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला रेल गाड़ी से टक्कर लगने के बाद पटरी पर न गिरकर प्लेटफॉर्म और गाड़ी के बीच घिसटती गई और पहले नाकाम रहे पुलिस अधिकारी ने दोबारा से दौड़ कर उसे प्लेटफॉर्म के ऊपर खिंच लिया, जिससे उसकी जान बच गई.
आखिर क्यों ये लापरवाही? दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज
जलगांव रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करने की कोशिश में मालगाड़ी से महिला के टकराने का एक दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है. जहां मालगाड़ी की टक्कर के बाद भी रेलवे पुलिस की फुर्ती से महिला की जान बची. प्लेटफार्म पर चढ़ने… pic.twitter.com/K5pZI27qeE
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) August 29, 2024
फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मालगाड़ी के नीचे फंस गई थी महिला
बता दें कि हाल ही में एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें पटरी पर एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुजर गई लेकिन अच्छी बात यह रही कि महिला को खरोच भी नहीं आई. वीडियो में महिला रेल पटरी पर लेटी हुई दिख रही थी और मालगाड़ी के कई डिब्बे उसके ऊपर से गुजर जाते हैं.
बाल-बाल बची महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, वीडियो हुआ वायरल
तेलंगाना के विकाराबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ट्रेन के पटरियों के बीच लेटी है और देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई.#telangana | #viralvideo | #india pic.twitter.com/rUVsTC6WAD
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) August 26, 2024
महिला के ऊपर से जबतक मालगाड़ी गुजर रही थी तब तक वह ट्रैक से चिपकी रही और बिल्कुल नहीं हिली. हालांकि, एक बार उसने सिर उठाने की कोशिश की थी लेकिन वीडियो बना रहे शख्स ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद वह ट्रैक पर बिना हिले चिपकी रही. मालगाड़ी के जाने के बाद वह ट्रैक से उठी और उसे एक खरोच भी नहीं आई.
पहले भी ऐसे कई वीडियो आए हैं सामने
बता दें इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पर अक्सर लोग ट्रैक क्रोस करते हुए फंस जाते हैं. पिछले साल भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. महिला अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म से नीचे गिर गई थी. प्लेटफार्म पर गिरने के बाद महिला अपने बच्चों को लेकर नीचे बैठ गई और इस दौरान वहां से ट्रेन गुजरी. लेकिन तीनों में एक को भी खरोंच नहीं आई.