दुनिया

Google CEO सुंदर पिचाई को भी पता चल गया, ट्रंप के लिए कितने खास हैं एलन मस्क


दिल्ली:

एलन मस्क अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कितने खास हैं, ये एक बार फिर से साबित हो गया है. गूगल सीईओ (Google CEO Sundar Pichai) को भी इस बात का पता तो चल ही गया होगा कि मस्क की ट्रंप की लाइफ में क्या जगह है.  द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक,  Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को फोन किया था, कॉल पर हुई इस बातचीत में एलन मस्क भी शामिल हुए. सुंदर पिचाई ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर उनको बधाई देने के लिए फोन किया था. 

ये भी पढ़ें-Trump Tracker : राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के वकीलों ने ‘चुप रहने के लिए पैसे देने’ के मामले को खारिज करने की मांग की

Google सीईओ की कॉल पर मस्क भी

एलन मस्क ने पिछले दिनों गूगल के सर्च रिजल्ट में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्रंप को सर्च करने पर कमला हैरिस से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. अब वह सुंदर पिचाई के फोन कॉल में शामिल हुए हैं. एलन मस्क पहले भी वैश्विक नेताओं के फोन कॉल में शामिल हो चुके हैं और कर्मियों की पसंद पर सलाह दे चुके हैं. ट्रंप के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों की वजह से ही मस्क को “फर्स्ट बडी” कहा जाता है.

ट्रंप-मस्क का ये दोस्ताना

ट्रंप और मस्क दोनों को ही 16 नवंबर को स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट के लॉन्च और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) हैवीवेट मुकाबले समेत कई अन्य कार्यक्रमों में एक साथ देखा जा चुका है. ट्रंप के मंत्रिमंडल में भी एलन मस्क को खास जगह मिली है. वह अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गर्वमेंट इफिशियंसी को लीड करेंगे. 

 ट्रंप कैबिनेट में मस्क को मिली अहम जिम्मेदारी

ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान इस बात का संकेत दिया था कि एलन मस्क भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी के साथ विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. ट्रंप ने एक बयान में कहा, “एक साथ मिलकर, ये दो अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने,अन्य नियमों को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के लुए काम करेंगे जो कि अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए जरूरी है.”

यह भी पढ़ें :-  टेस्ला अगस्त में करेगी रोबोटैक्सी का अनावरण, एलन मस्क ने किया ऐलान

एलन मस्क की तारीफ करते नहीं थकते ट्रंप

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में भी एलन मस्क का जिक्र किया था. उन्हें ट्रंप ने अद्भुद शख्स कहकर संबोधित किया था.अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हमारे पास नया स्टार है, एलन. वह अद्भुद शख्स हैं. आज रात हम साथ बैठे थे. आप जानते हैं, उन्होंने फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के विभिन्न हिस्सों में दो हफ्ते तक चुनाव प्रचार किया था. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button