देश

Google के कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा, सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी जारी रहने की जताई उम्मीद

Google के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि ये कटौती हर टीम को प्रभावित नहीं करेगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी अल्फाबेट की सहायक कंपनी Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कर्मचारियों से कहा कि इस साल कंपनी में अधिक नौकरियों में कटौती (job cuts)की उम्मीद है. द वर्ज ने बुधवार को एक इनटरनल मेमो का हवाला देते हुए यह जानकारी दी . रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई ने मेमो में कहा कि इस वर्ष की छंटनी (Layoffs 2024) एक्जीक्यूशन को आसान बनाने और कुछ क्षेत्रों में वृद्धि के लिए पर केंद्रित है.

यह भी पढ़ें

नौकरियों की कटौती में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अहम रोल

इस कदम से यह संकेत मिलता है कि इस साल नौकरियों में कटौती जारी रहेगी, क्योंकि कंपनियां वर्कलोड कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन को अपनाने पर विचार कर रही हैं.

सुंदर पिचाई ने मेमो में सभी कर्मचारियों को सूचित करते हुए कहा, “ये कटौती पिछले साल की कटौती के पैमाने पर नहीं है और हर टीम को प्रभावित नहीं करेगी.” उन्होंने कहा कि हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं, और इस साल हम अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे.

Google के एक रीप्रजेंटेटिव ने ने रॉयटर्स को पुष्टि की है कि सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया था, लेकिन मेमो कॉन्टेंट का खुलासा करने से इनकार कर दिया.

पिछले हफ्ते Google ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

पिछले हफ्ते, Google ने कहा कि वह अपनी वॉयस असिस्टेंट  सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले हार्डवेयर टीमों में से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी (Google lay off) से निकाल देगा. जनवरी 2023 में, अल्फाबेट ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 12,000 नौकरियों या 6% की कटौती करने की योजना की घोषणा की. सितंबर 2023 तक कंपनी के वैश्विक स्तर पर 182,381 कर्मचारी थे.

यह भी पढ़ें :-  बराबरी का संवाद और बुज़ुर्गों का सम्मान होता तो खरगे के खत का जवाब पीएम मोदी खुद देते : प्रियंका गांधी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button