
नई दिल्ली:
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) को शुरू हुआ. पहले दिन सांसदों को शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सबसे पहले पीएम मोदी को सांसद पद की शपथ दिलाई. वहीं, विपक्ष संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचा. इस बार कई नेता पहली बार चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं. संसद भवन में पहली बार कदम रखने पर उनका रिएक्शन भी दिलचस्प रहा. 18वीं लोकसभा में 280 फर्स्ट टाइम सांसद बने हैं. इनमें से 6 सांसदों से पहली बार संसद पहुंचने पर The Hindkeshariके साथ अपने अनुभव शेयर किए हैं. लोकसभा का सत्र 3 जुलाई तक चलेगा.
1. टी कृष्ण प्रसाद (TDP)
आंध्र प्रदेश के बापट्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से टीडीपी सांसद टी कृष्ण प्रसाद ने कहा, “जब मैं आज पहली बार लोकसभा में पहुंचा, तो मेरे रोंगटे खड़े हो रहे थे.” पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, “यह एक बहुत ही अलग अनुभव था… मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लोकसभा सांसद बनूंगा. मैं बड़े पैमाने पर लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहता था. बतौर सांसद मैं अब ऐसा कर सकूंगा.”
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, पीयूष गोयल की ली जगह
तेलंगाना-कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी टी कृष्ण प्रसाद 2022 में रिटायर्ड हुए थे. पहले वो BJP में थे. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की TDP ज्वॉइन कर ली.
2. मनीष जायसवाल (BJP)
बिहार के हजारीबाग सीट से BJP के टिकट पर सांसद चुने गए मनीष जायसवाल भी सांसद की शपथ लेकर इमोशनल हो जाते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पिता भी राजनीति में थे…आज जब मैं पहली बार लोकसभा में पहुंचा, तो मुझे लगा कि मेरे पिता की इच्छा पूरी हो गई है.”
बिहार के दो भाजपा सांसदों ने लोकसभा में शपथ लेते समय खींचा सभी का ध्यान…हर कोई देखता रह गया
मनीष जायसवाल ने The Hindkeshariसे कहा, “हजारीबाग के गांवों में बहुत पिछड़ापन और गरीबी है. वहां बहुत ज्यादा विस्थापन हुआ है. मैं वहां विकास की जरूरत की बात को लोकसभा में मजबूती से रखूंगा.”
3. हरेंद्र मलिक (समाजवादी पार्टी)
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से सांसद हरेंद्र मलिक के लिए भी सोमवार का दिन भावुक करने वाला रहा. वह मुजफ्फरनगर सीट से पहली बार सांसद चुने गए हैं. हरेंद्र मलिक ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा… यहां बैठकर अहसास हुआ कि मुझे अपनी पार्टी की नीतियों के अनुसार अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है. मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि मुझे इन जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करना है.”
‘नखरे, ड्रामा, नारेबाजी…’ : पीए संगमा होते तो शायद पीएम मोदी यह न कहते; इतिहास बनाने वाले स्पीकर की कहानी
केंद्रीय मंत्री और BJP के प्रमुख जाट नेता संजीव बालियान को हराकर लोकसभा पहुंचने वाले नए सांसद ने कहा, “मुजफ्फरनगर तक रैपिड रेल पहुंचनी चाहिए. मैं इन मुद्दों को लोकसभा में उठाऊंगा.”
4. लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद (समाजवादी पार्टी)
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से पहली बार सांसद चुने गए लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के एजेंडे में भी विकास शीर्ष पर है. उन्होंने कहा, ”मेरा संसदीय क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है.”
भइया, भाभी और देवर… देखिए जब लोकसभा में अखिलेश और डिंपल की जोड़ी ने खींचा सबका ध्यान
5. राज कुमार सांगवान (BJP)
राष्ट्रीय राजधानी से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित बागपत से सांसद चुने गए राज कुमार सांगवान भी विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं. इस सीट से BJP के नए सांसद ने कहा कि लोकसभा में अपने पहले दिन उन्हें ‘वास्तव में अच्छा लगा’ और ‘कई नए दोस्त बनाए. कई पुराने लोगों से मुलाकात भी हुई.
“BJP को अब समर्थन नहीं, मजबूत विपक्ष की तरह करेंगे काम”… BJD सांसदों को नवीन पटनायक का मैसेज
6. मनोज कुमार (कांग्रेस)
बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार के लिए भी ये ऐतिहासिक पल था. उन्होंने कहा, “आज मैं पहली बार लोकसभा गया…यह बहुत अच्छा अनुभव था.”
मनोज कुमार ने कहा कि बेरोजगारी उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई है. उन्होंने कहा, “युवाओं को रोजगार और सासाराम संसदीय क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता होगी…मैं कैमूर की पहाड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाना चाहता हूं.”
संसद में अचानक क्या देखकर दौड़ पड़े अखिलेश यादव? सपा मुखिया की प्रशंसा करते नहीं थक रहे X यूजर्स