देश

'वक्फ बोर्ड को बचाने नहीं खत्म करने के लिए संशोधन बिल लाई है सरकार…' बोले असदुद्दीन ओवैसी


मुंबई:

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में वक्फ बोर्ड कानून और मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीजेपी और सरकार इस पर झूठा एजेंडा और प्रोपेगेंडा फैला रही है. 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 9 लाख 40 एकड़ जीमन वक्त की है लेकिन फिर भी अफवाह फैलाई जा रही है कि ये जमीन हड़पी गई है. 

वक्फ बोर्ड को खत्म करना चाहती है सरकार

बीजेपी की सरकार वक्फ प्रॉपर्टी को बचाने के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए लाई गई है. हिंदू धर्म में कोई कभी भी दान दे सकता है, लेकिन फिर मुस्लिम समुदाय में ऐसा भेदभाव क्यों. स्टेट वक्फ बोर्ड कमेटी में 8 से 9 नॉन मुस्लिम मेंबर को अपॉइंट करना चाह रहे हैं, क्यों? सरकार बोल रही है हिंदू वक्फ नहीं कर सकते, क्यों नहीं कर सकते. जब नॉन मुस्लिम मेंबर्स कमेटी में हो सकते है तो हिंदू वक्फ क्यों नही कर सकता.

यूपी में काशी बोर्ड में भी हिंदू मेंबर होना जरूरी है 

यूपी के काशी बोर्ड में साफ लिखा हुआ है कि मेंबर को हिंदू होना आवश्यक है तो हमारे वक्फ बोर्ड में हिंदू क्यों लाना है? सिद्धिविनायक ट्रस्ट के प्रसाद, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में एनिमल फैट मिलने से दिक्कत हो रही है, लेकिन वक्फ बोर्ड जो हमारे मुस्लिम धर्म का हिस्सा है, उसे क्यों आहत कर रहे है? महाविकास आघाड़ी में शामिल होने पर – कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष और एनसीपी अध्यक्ष को इम्तियाज जलील में लिखित में प्रस्ताव भेजा है, अब हमें महाविकास आघाड़ी में शामिल करना है या नहीं, यह उनका निर्णय है. हमने महाविकास आघाड़ी के नेताओं को औरंगाबाद की रैली में आमंत्रित किया, लेकिन वहां हिंसा होगई ये दलील देते हुए, उन्होंने हमारी रैली में सहभाग नहीं लिया. 

यह भी पढ़ें :-  UP रेरा द्वारा रियल एस्टेट परियोजनाओं के QPR फाइलिंग व्यवस्था को सरल किया गया

मुसलमान उम्मीदवारों का नाम काट रही है यूपी सरकार

उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव रो क्यों रहे हैं कि योगी सरकार उपचुनाव की लिस्ट में से मुसलमान उम्मीदवारों के नाम काट रही है, वो नाम डलवाए ना. Pok में पाकिस्तान ने कब्जा किया हुआ है. चीन से 18 राउंड की बातचीत चल रही है और मोदी जी बोल रहे हैं कि ना घुसे हैं ना घुसने देंगे”. 

बदलापुर एनकाउंटर पर भी बोले ओवैसी

बदलापुर एनकाउंटर पर ओवैसी ने कहा, “ऐसे पोस्टर्स लगाना कि बदला पूरा हुआ, मतलब सरकार इस बात को मान रही है कि कोर्ट से बदला नहीं लिया गया. यदि न्याय कोर्ट देती तो वो जस्टिस होता, ये बदला हुआ. सरकार को ही बदला लेना है तो कोर्ट बंद कर दो. हरियाणा बीजेपी हारेगी, जम्मू कश्मीर भी हारने की कगार पर है. उन्होंने कहा, तिरुपति के लड्डू में बीफ फैट मिलना, यह गलत है. किसी के धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन इस प्रकार वक्फ बोर्ड में संशोधन करना, दखल करना भी हमारे धर्म के साथ गलत होगा, सबको अपना धर्म प्यारा है”.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button