देश

"सरकार चर्चा करने को तैयार": नीट को लेकर सदन में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान

लोकसभा में ‘नीट’ के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया


नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने नीट और सदन में विपक्ष के हंगामे पर The Hindkeshariसे खास बात करते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की चर्चा को तैयार है. लेकिन यह चर्चा परंपरा और मर्यादा के तहत होनी चाहिए. राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में परीक्षा को लेकर खुद ही बोला. हम कोई भी विषय पर सामना करने को तैयार है. प्रतिपक्ष धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उस समय कोई स्थगन प्रस्ताव नहीं होता है. क्या परंपरा ही नहीं है सदन में… धन्यवाद प्रस्ताव पर आप कुछ भी कर सकते हैं- अपनी बात रख सकते हैं, आपको आलोचना करनी है कर सकते हैं. सुझाव देना है वह दे सकते हैं.

“कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि हम सारी बातों को सदन में रखना चाहते हैं. स्पीकर महोदय ने भी कहा कि हम चर्चा करने को तैयार हैं. सरकार अपना पक्ष रखने के लिए प्रस्तुत है आप चर्चा से भाग रहे हैं. इसमें कंफ्यूजन किस बात का है. मैं सारे विद्यार्थियों और देशवासियों को कहना चाहता हूं कि हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहते हैं. सीबीआई की गाज गिरने वाली है. हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम उसकी तह तक जाने वाले हैं. एक विश्वसनीय उच्च स्तरीय समीति बनाई गई है. जो परीक्षा में विसंगतियां आई हुई है उसको दूर करने पर विचार देंगे. यह सारी बातें न्यायालय के संज्ञान में है.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र विधायक नवाब मलिक के दामाद सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

“सरकार चर्चा करने को तैयार”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि हम विद्यार्थी को कहना चाहेंगे कि हम आपके प्रति संवेदनशील हैं. हम सारे विषय को देख रहे हैं. प्रतिपक्ष को भी कहना चाहेंगे कि आप राजनीति से बाहर आकर देखिए. सरकार कोई लीपापोती नहीं कर रही है. राष्ट्रपति ने इसका जिक्र किया है, सीबीआई लोगों को पकड़ रही है. हम किसी को भी छोड़ने वाले नहीं है. विपक्ष में कहना चाहता हूं कि विद्यार्थियों के मन में द्वंद ना बढ़ाएं. कोई झूठ अफवाह या संशय न फैलाये. सरकार चर्चा करने को तैयार हैं.

Video : NEET Paper Leak विवाद पर मोदी सरकार के पक्ष में उतरे एचडी देवगौड़



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button