इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए सरकार ने शुरू किया 'ऑपरेशन अजय', विदेश मंत्री ने किया ऐलान
नई दिल्ली:
इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. इस बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को वहां से निकाल लिया है. भारत ने भी इजरायल में रह रहे भारतीयों की देश वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत पहली फ्लाइट गुरुवार को रवाना होगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मुंबई में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी के हवाले से कहा कि इजरायल में 20 हजार से अधिक भारतीय हैं.
यह भी पढ़ें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया जा रहा है. स्पेशल चार्टर फ्लाइट और दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं. सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
Launching #OperationAjay to facilitate the return from Israel of our citizens who wish to return.
Special charter flights and other arrangements being put in place.
Fully committed to the safety and well-being of our nationals abroad.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2023
इजरायल पर हमास के हमले के पहले दिन यानी शनिवार को ही भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी थी. दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा था- ‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें. स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें.’