देश
"राज्यपालों को अंतरात्मा की तलाश…": विधेयकों को मंजूरी देने में राज्यपाल की देरी पर सुप्रीम कोर्ट

राज्यपालों को सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए…
नई दिल्ली :
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा विधानसभा से पारित विधेयकों को मंजूरी देने में की जा रही कथित देरी को लेकर राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपालों को अंतरात्मा की तलाश करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए. राज्यपाल केवल तभी कार्रवाई करते हैं, जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचता है. पंजाब सरकार ने याचिका में विधानसभा से पारित विधेयकों को मंजूरी के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को निर्देश देने का अनुरोध किया है. याचिका में कहा गया है कि इस तरह की असांविधानिक निष्क्रियता से पूरा प्रशासन ठप पड़ गया है.