25 लाख की दही हांडी! मुंबई में गोविंदाओं की तो मौज आला रे!

सरकार ने कराया गोविंदाओं का बीमा
महाराष्ट्र में दही हांडी में भाग लेने वाले गोविंदाओं के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार दही हांडी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान करेगी. इसके अलावा अगर किसी गोविंदा की जान चली जाती है, तो परिवार को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. वहीं, किसी गोविंदा को गंभीर चोट लगने पर सरकार 7 लाख रुपये और फ्रैक्चर होने पर 5 लाख रुपये देगी. ऐसे में गोविंदा और बढ़-चढ़कर दही हांडी की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. कई बार अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं.
दही हांडी… चुनावी साल में युवाओं को लुभाने का मौका
महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में दही हांडी उत्सव को लेकर राजनीतिक दल काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक दलों और दावेदारों ने जन्माष्टमी के दौरान अपने गढ़ों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए दही हांडी उत्सव को एक मौके की तरह देख रहे हैं. मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर दही हांडी कार्यक्रमों को आयोजन किया है. इन आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा इनाम देने की होड़-सी मची हुई है. महाराष्ट्र के एक राजनीतिक पर्यवेक्षक ने कहा, “ठाणे ने राजनीतिक मंच पर काफी दबदबा हासिल कर लिया है और जाहिर तौर पर कोई भी नेता या पार्टी, चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में, इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगा. इसलिए कई दही हांडी कार्यक्रमों का आयोजन इस बार देखने को मिल रहा है.”
ये भी पढ़ें :- डॉक्टर बेटी को इंसाफ के लिए मार्च: कोलकाता में ममता सरकार को घेरने निकले ये 3 छात्र कौन हैं?