देश

दिल्ली बजट में बड़ा ऐलान: वॉटर टैंकरों में लगेगा GPS सिस्टम, ऐसे करेगा काम


नई दिल्ली:

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने देश की राजधानी में पानी और सीवेज के लिए  9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. केजरीवाल सरकार ने पानी और सीवेज के लिए 2023-24 में 6,342 करोड़, तो 2024-25 मे 7,195 करोड़ का बजट था. रेखा गुप्ता सरकार में इसमे बड़ी बढ़ोतरी की है. दिल्ली में सीवर और पानी के लिए  9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

वित्त प्रभार भी संभाल रहीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली में गर्मियों में लोग पानी को तरसते रहते हैं. अभी तक दिल्ली वाले टैंकर घोटाले का नाम सुन रहे थे. उनकी सरकार टैंकर घोटाले को खत्म करने के लिए वॉटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम ऐंड्रायड ऐप से जुड़ा होगा. रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी टैंकरों में जीपीएस होगा और सभी आरडब्लूए उसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे. इसके लिए दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैं बजट पेश कर रही हूं. आज का बजट साधारण नहीं है. दिल्ली की जनता और पूरा देश सदन के माध्यम से बजट सुन रहा है. दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश लेकर यहां आई है. इस सरकार का पहला बजट कैसा होगा, आज यहां पूरा देश देख रहा है. ये बजट पिछले 10 साल से बेहाल हुई दिल्ली को संभालने का पहला कदम है.

सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में ऐलान किया कि 2025-26 का दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा, “यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. सीएम ने ऐलान किया कि दिल्ली की जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए इस बजट में 9 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वाटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे उसे ट्रैक किया जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें :-  भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद खुला; जानें खजाने में क्या-क्या मिला?

ये भी पढ़ें-:

10 लाख का बीमा, महिला समृद्धि योजना के लिए फंड, यहां जानिए दिल्ली के बजट का हर एक अपडेट



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button