दादी ने भारत बुलाया और… रतन टाटा की जुबानी,उनकी वो अधूरी प्रेम कहानी

सिमी ग्रेवाल संग रतन टाटा के इंटरव्यू की तस्वीर.
रतन टाटा ने बताया कि वह वक्त बहुत अच्छा समय था. उनको अपनी नौकरी से प्यार था.लॉस एंजेलिस में उनको प्यार हुआ और वह उस लड़की से शादी करने ही वाले थे कि उनकी दादी ने उनसे वापस आने को कहा और वह खुशी-खुशी वापस आ गए. दरअसल दादी नवाजबाई ने ही उनकी परवरिश की थी. वह लंबे समय से दादी से दूर रह रहे थे, इसीलिए वह वापस आने से उनको मना नहीं कर सके.

सिमी ग्रेवाल संग रतन टाटा का इंटरव्यू.
रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी दादी चाहती थीं कि वह भारत वापस आ जाएं. इसकी वजह उनके माता-पिता का तलाक भी था. उनका भाई बहुत ही छोटा था. वह दादी को मना नहीं कर सके और वापस लौट जाए.

रतन टाटा ने बताया कि उन्हें लगा था कि उनके भारत आने के बाद वह युवती भी आ जाएगी, जिससे वह शादी करना चाहते थे. लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

जिस युवती से रतन टाटा प्रेम करते थे, भारत-चीन युद्ध की वजह से उनके माता-पिता बेटी को भारत भेजने के पक्ष में नहीं थे और दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हुए, जिस वजह से यह रिश्ता हमेशा के लुए टूट गया.
