सबको सिर झुकाकर किया नमस्कार, देखिए मोदी के शपथग्रहण की तस्वीरें

अट्ठारहवीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
इस मौके पर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया. पीएम मोदी ने मंच पर चढ़ने से पहले सिर झुकाकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.
पीएम मोदी की ड्रेस हर बार चर्चा में रहती है. पीएम मोदी इस बार शपथ ग्रहण के अवसर पर सफेद कुर्ता-पजामा और उस पर नीली जैकेट पहनी थी.

मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 17वीं लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.

इस बार तीसरी बार पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं