देश

ग्राउंड रिपोर्ट : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सजाई जा रही है राम की नगरी अयोध्या

अयोध्या के 25 लाख निवासी 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में बड़ा बदलाव होते देख रहे हैं. शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक हनुमानगढ़ी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क में पूरा ढांचागत बदलाव देखा जा रहा है. सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इसके लिए कुछ दुकानें तोड़ दी गईं हैं और कुछ दुकानों का पुनर्निर्माण किया गया है.

राम मंदिर ट्रस्ट ने अक्षत पूजा के लिये मंगवाया 100 क्विंटल चावल: रामभक्तों में किया जाएगा वितरित

कई दुकानदारों को मिला मुआवजा

राज्य सरकार का कहना है कि जिन दुकानदारों को पुनर्विकास के कारण नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा दिया गया है. पुनर्विकास के कारण कुछ महीनों तक हनुमानगढ़ी के आसपास कारोबार को झटका लगा हैं. हालांकि, दुकानदारों को इससे कोई परेशानी नहीं है. वो रामलला के मंदिर के लिए उत्साहित हैं.

जुटने लगी पर्यटकों की भीड़

इलाके की एक दुकानदार अनीता कहती हैं, “पहले कोई पर्यटक नहीं थे, अब बहुत ज्यादा आते हैं…इससे हमारी दुकान के आकार पर असर पड़ा है, लेकिन हमारा कारोबार बढ़ेगा.” हनुमानगढ़ी के आसपास के बहुत कम मुस्लिम दुकानदारों में एक रईस मोहम्मद पुनर्विकास से खुश हैं. रईस कहते हैं, ”जाहिर तौर पर कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. यह और भी बढ़ेगा.”

हालांकि, अयोध्या के पुनर्विकास से हर कोई उतना आशावान नहीं है. 50 साल के राजकुमार सैनी करीब 30 साल से हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर फूल बेच रहे हैं. किराए की दुकान तोड़ दी जाने के बाद अब वह सड़क पर फूल बेचने को मजबूर हैं. राजकुमार सैनी कहते हैं, ”पहले हम 500 पीस बेचते थे. अब बिना दुकान के 200 पीस (पैच) बेचते हैं… हमारा कारोबार बढ़ेगा तो हमें खुशी होगी.”

यह भी पढ़ें :-  "अयोध्या हवाई अड्डे को 2024 के अंत तक मिल जाएगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा": The Hindkeshariसे सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या दीपोत्सव में गुजरात का गरबा और केरल की कथकली की मचेगी धूम

कुछ होटलों में अभी से 100% ऑक्यूपेंसी

वहीं, नया निर्माणाधीन अयोध्या रेलवे स्टेशन इस समय खाली-खाली दिखता है. लेकिन जनवरी में यह लाखों यात्रियों का गवाह बनेगा. शहर में पहले से ही कई नए होटल खुल गए हैं. कुछ होटलों में अभी से 100% ऑक्यूपेंसी (बुकिंग) है. रामायण होटल के मैनेजर अमित मिश्रा कहते हैं, “जब हमने यहां शुरुआत की, तो लोग हमारी इमारत को एक पर्यटक आकर्षण के रूप में देखने आए. हमारी ऑक्यूपेंसी 70%-80% तक बढ़ गई. हम 100% बुक हो चुके हैं.”

पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को रखी थी राम मंदिर की आधारशिला 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2019 में अयोध्या मामले में फैसला दिया था. जिसके बाद राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ. पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी थी.

16 से 24 जनवरी 2024 तक चलेगा समारोह

राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह 16 से 24 जनवरी 2024 तक होगा. समारोह के मुख्य दिन यानी 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी लोगों का प्रवेश इस दिन बंद रहेगा. सीमाएं सील कर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. आसामान, पानी और जमीन तीनों तरफ से अयोध्या की सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहेगा.

51 घाटों पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीये, इस दिवाली अयोध्या का लक्ष्य ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाना है

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button