देश
वापी स्टेशन ट्रैक पर गिरे बुजुर्ग शख्स की जीआरपी जवान ने फरिश्ता बन बचाई जान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अक्सर रेलवे ट्रैक पार करना असुरक्षित माना जाता है, ऐसे में हमेशा लोगों को देखभाल कर ही ट्रैक पार करने की सलाह दी जाती है. जरा सी लापरवाही से इंसान की जान पर बन आती है. गुजरात के रेलवे वापी स्टेशन पर जवान की हिम्मत की वजह एक हादसा होते होते बच गया. दरअसल एक बुजुर्ग पटरियों को पार करते हुए नीचे गिर गए, तभी उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार में ट्रेन आ रही थी. ट्रेन को आते देख जीआपीएफ जवान तुरंत ट्रैक की तरफ दौड़ा और उसने वक्त रहते बुजुर्ग की जान बचा ली.