देश

गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की हैट्रिक, तीसरी बार पॉपुलर चॉइस श्रेणी में बना पहली पसंद

‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं.

76वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत की गई गुजरात की झांकी ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं. गुजरात की झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड में पॉपुलर चॉइस श्रेणी में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत की हैट्रिक लगाई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की झांकी को पिछले तीन वर्षों से पॉपुलर चॉइस श्रेणी में प्रथम स्थान मिलने की गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए गुजरात के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी और आभार व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के मंत्र ‘विकास भी, विरासत भी’ को गुजरात जनभागीदारी के जरिए साकार कर रहा है और भविष्य में भी अग्रणी रहेगा.

उल्लेखनीय है कि 76वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की 31 झांकियां प्रस्तुत की गई थीं. गुजरात राज्य के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत की गई झांकी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में गुजरात के आधुनिक विकास की गाथा को प्राचीन विरासत के साथ प्रस्तुत किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अपनाए गए अभिनव और पारदर्शी दृष्टिकोण के अंतर्गत नागरिक इस परेड में प्रस्तुत की जाने वाली विभिन्न झांकियों के लिए अपने वोट ऑनलाइन माध्यम से देकर ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी की सर्वोत्तम झांकी का चयन कर सकते हैं. गुजरात सरकार के सूचना विभाग द्वारा इस परेड में प्रस्तुत की गई झांकी- ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को जनता ने सबसे अधिक वोट दिए हैं. बड़ी संख्या में वोटिंग के साथ गुजरात की झांकी पॉपुलर चॉइस श्रेणी में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर रही है.

यह भी पढ़ें :-  नजदीक आने लगा मानसून की वापसी का समय, जानिए- देश में अब मौसम क्या दिखाएगा असर

गुजरात की झांकी ने पॉपुलर चॉइस श्रेणी अवॉर्ड में अव्वल रहने की परंपरा 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस परेड से शुरू की है. उस परेड में राज्य सरकार ने ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ की थीम पर आधारित झांकी में प्रधानमंत्री के नवीकरणीय ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के आह्वान को साकार करने में गुजरात की पहल को प्रस्तुत किया गया था. गत वर्ष यानी 2024 के 75 गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में गुजरात द्वारा प्रस्तुत ‘धोरडो, वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज- UNWTO’ विषय पर आधारित झांकी को भी पॉपुलर चॉइस श्रेणी में पहला स्थान मिला था. इतना ही नहीं, सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए निर्णायकों के पैनल-जूरी की चॉइस में भी गुजरात की इस झांकी ने 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button