"क्या CM के बुलाने पर वह गई थीं…?" कोर्ट में रो पड़ीं स्वाति मालीवाल, बिभव के वकील ने दागे कई सवाल

नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाली रो पड़ीं. स्वाति मालीवाल भी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंची थीं. बिभव कुमार को पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बिभव के वकील ने कहा कि एफआईआर को देखें, क्या ये धाराएं लागू होती हैं? आईपीसी की धारा 308, क्या वह भी ऐसे ही लगाई जाती है?
बिभव के वकील ने स्वाति मालीवाल पर सुनवाई के दौरान कई तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा, “मालीवाल ने यह नहीं बताया कि क्या मुख्यमंत्री के बुलाने पर वह गई थीं? वह मुख्यमंत्री आवास में बिना इजाजत के प्रवेश कर गईं, यह कानून का उल्लंघन है. क्या कोई इस तरह आवास में प्रवेश कर सकता है? हमने उनके (मालीवाल) खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत भी की है. ये सीएम का घर है, क्या कोई ऐसे आ सकता है? स्वाति मालीवाल को बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद वह घर के अंदर घुस गईं. वह सिक्योरिटी एरिया को भी पार कर गईं और इंतजार करने के लिए कहने के बावजूद अंदर घुस गईं. क्या एक सांसद होने के नाते आपको कुछ भी करने का लाइसेंस मिल जाता है? इस दौरान स्वाति मालीवाल कोर्ट में रो पड़ीं.”