देश

'हाफ इंजन की सरकार…' चंद्रबाबू नायडू का आप पर हमला, दिल्ली का विकास मॉडल हुआ फेल


नई दिल्ली:

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार का मॉडल ‘‘विफल” हो गया है और लोगों को ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए जो समावेशी विकास कर सके.

नायडू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोग ‘‘मौसम और राजनीतिक प्रदूषण” के कारण दिल्ली में रहने को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘नेताओं को हमेशा आज, कल और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. अच्छी सार्वजनिक नीति वाली सरकार समाज को बदल सकती है.”

उन्होंने ‘आप’ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में ‘‘हाफ इंजन वाली सरकार” है और विकास हासिल करने के लिए ‘‘डबल इंजन वाली सरकार” की जरूरत है. नायडू ने कहा कि विचारधारा नहीं, बल्कि प्रदर्शन और बेहतर जीवन स्तर प्रासंगिक होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में गरीब लोगों को सोचना होगा कि क्या वे झुग्गियों में स्थायी रूप से रहना चाहते हैं.”

नायडू की पार्टी तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी बजट 2025 का पूरा समर्थन करती है क्योंकि इसका लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना है. नायडू ने कहा, ‘‘हम उनसे सहमत हैं. हम खुश हैं. यह हमारे विकास के 10 सिद्धांतों के साथ मेल खाता है.”

दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :-  South India Exit Poll 2024: तमिलनाडु-केरल में BJP का खुलेगा खाता, जानें दक्षिण भारत के राज्यों में मिल रही कितनी सीटें?

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button