दुनिया
हमास ने बंधकों के दूसरे समूह की रिहाई में की देरी, इजरायल ने आधी रात तक का दिया वक्त

150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में चार दिनों में कुल 50 बंधकों की अदला-बदली की जानी है. (फाइल)
खास बातें
- हमास ने बंधकों की रिहाई के दूसरे दौर में देरी करने का फैसला किया है
- हमास की सहायता ट्रकों को उत्तरी गाजा में प्रवेश की अनुमति देने की मांग
- आधी रात बंधकों की रिहाई नहीं तो इजरायल हमला फिर शुरू करेगा : सूत्र
गाजा:
इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच पिछले करीब डेढ महीने से जारी जंग में शुक्रवार से चार दिन के लिए युद्धविराम हुआ था, लेकिन दूसरे ही दिन युद्धविराम को लेकर आशंका जताई जाने लगी है. हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा है कि उसने शनिवार को बंधकों की रिहाई के निर्धारित दूसरे दौर में तब तक देरी करने का फैसला किया है जब तक कि इजरायल सहायता ट्रकों को उत्तरी गाजा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे देता है. हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि अगर इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए सहमत शर्तों का पालन नहीं किया तो बंधकों की रिहाई में देरी होगी.