दुनिया

हमास नहीं चाहता था दुनिया को पता चले महिला बंधकों से रेप की बात… US ने बताया क्यों टूट गई सीजफायर डील

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच हुआ हफ्तेभर का सीजफायर समझौता इसलिए टूट गया, क्योंकि हमास ने महिला बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास नहीं चाहता था कि ये महिलाएं अपने साथ हुई यौन हिंसा के बारे में दुनिया को बताएं.

सीजफायर के बाद फिर छिड़ी जंग, जानें कैसे गाजा में हमले के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा इजरायल

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि अमेरिका के पास उन रिपोर्टों पर शक करने की कोई वजह नहीं है, जिनमें कहा गया है कि हमास ने महिला बंधकों के साथ यौन हिंसा और बलात्कार किया है. हालांकि, हमास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया है.

क्या हमास के लड़ाकों ने इजरायली महिलाओं से किया था रेप?

दरअसल, हमास ने दक्षिण इजरायल में 7 अक्टूबर को कुछ मिनटों में 5000 से ज्यादा रॉकेट हमले किए थे. इस दौरान हमास के लड़ाके इजरायल में घुस आए थे. उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर 1200 से ज्यादा लोगों को मार डाला था. साथ ही इजरायली लोगों के घरों में घुसकर करीब 240 लोगों को अगवा कर लिया था.

हाल ही में कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने इजरायली महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया था. 7 अक्टूबर के हमले की जांच कर रहे इजरायल पुलिस के अफसरों को ऐसे सबूत मिले हैं. ये सबूत महिलाओं के अलावा पुरुषों के साथ भी यौन हिंसा किए जाने की ओर इशारा करते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  "झूठ" : मालद्वीप के राष्ट्रपति मुइज्जू के "भारतीय सैनिकों" के दावे को पूर्व विदेश मंत्री ने किया खारिज

‘ब्रेक’ के बाद फिर शुरू हुई जंग, गाजा में इजरायल की बमबारी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत; हमास के 200 ठिकाने तबाह

इजरायल पुलिस ने सबूत के तौर पर हजारों बयान, तस्वीरें और वीडियो क्लिप जुटाए हैं. कई ऐसे सबूत मिलने का दावा भी पुलिस ने किया है, जो महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद बुरी तरह से उनकी हत्या किए जाने की ओर इशारा करते हैं. पुलिस को लाशों के पास से कई ऐसी चीजें मिली थीं, जो रेप की ओर इशारा करती थीं. कई चश्मदीदों ने भी पुलिस के सामने दर्ज बयानों में हमले के दौरान रेप किए जाने की पुष्टि की है.

UN के स्पेशल सेशन में उठा मामला

संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का सोमवार को एक स्पेशल सेशन हुआ. इसमें 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले के बाद इजरायली महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध का मामला उठाया गया. UN में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान ने कहा- “7 अक्टूबर को इजरायल ने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद का सबसे बड़ा नरसंहार देखा. इजरायली लोगों पर कई ज्यादतियां ISIS और हिटलर के किए अत्याचारों से भी बुरी थी. हमास ने परिवारों को जिंदा जलाया. मां-बाप के सामने उनके बच्चों की हत्या कर दी.”

इजरायल ने फिर किये गाजा पर तबड़तोड़ हमले, कतर ने कहा- ‘दुखद’, PM मोदी ने की इजरायल के राष्‍ट्रपति से बात

हमास ने हथियार की तरह किया रेप का इस्तेमाल-  UN में इजरायल के राजदूत 

गिलाड एर्दान ने UN में कहा, “हमास ने रेप और यौन हिंसा का इस्तेमाल हथियारों की तरह किया. हैरानी की बात ये है कि इन ज्यादतियों पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं चुप रहीं. मैं साढ़े तीन साल से UN में इजरायल का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, लेकिन मैनें कभी UN की एजेंसियों का ऐसा व्यवहार नहीं देखा.” समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने सबूत के तौर पर म्यूजिक फेस्ट में बचने वाले लोगों की गवाही के वीडियो चलाए. 

यह भी पढ़ें :-  "कम से कम रमजान में युद्ध मत करो": पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इजरायल में भेजा था विशेष दूत

हमास ने निकाली थी जर्मन-इजरायली महिला की लाश की परेड

7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज में हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने एक टैटू आर्टिस्ट को अगवा कर लिया था. उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए हमास के लड़ाकों ने उसकी हत्या की और लाश को निर्वस्त्र करके गाजा में परेड निकाली थी. 

“ट्रैक, हंट, किल”: इज़राइल कैसे युद्ध के बाद हमास के नेताओं को खत्म करने की बना रहा है योजना

उस दौरान एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हमास के आतंकी महिला को निर्वस्त्र करके पिकअप गाड़ी में लादकर ले जा रहे थे और उसके शरीर पर थूक रहे थे. महिला के साथ तरह का क्रूर व्यवहार करने वाले आतंकी को इजरायल की सेना ने मार गिराया है.

हमास ने इजरायल के आरोपों को किया इनकार

हालांकि, इजरायली महिलाओं से रेप के आरोपों को हमास ने सिरे से खारिज कर दिया. हमास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये यहूदियों की फैलाई झूठ है, ताकि वो फिलिस्तीनी आंदोलन को बदनाम कर सकें.

इजरायली सेना का मिशन उत्तरी गाजा में लगभग पूरा, अब दक्षिणी गाजा में घुस रहे टैंक-IDF

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button