Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

भारत में सस्ती मिलेगी हार्ले डेविडसन, ड्यूटी घटी, ट्रंप ने की थी मांग


नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश किए गए आम बजट 2025 में विदेशी मोटरसाइकिलों पर लगने वाले कस्‍टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है. इसके तहत 1600 CC इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की यूनिट पर इंपोर्ट ड्यूटी 50% से घटाकर 40% कर दिया गया है. इंपोर्ट ड्यूटी की नई दर विदेश से आने वाली सभी हाई कैपिसीटी बाइक पर लागू होंगी. इससे भारत में Harley Davidson समेत दूसरी विदेशी बाइकें सस्‍ती हो जाएंगी. इस कदम को मोदी सरकार का अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के साथ व्यापारिक सहयोग के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन बाइकों पर कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी.

बजट 2025-26 के मुताबिक, सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) किट पर इंपोर्ट ड्यूटी 25% से घटाकर 20% कर दी गई है. कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स  पर 10% टैक्स लगेगा. ये पहले 15% था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग के बाद भारत करीब 7-8 हाई-एंड प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की योजना बना रहा है. इसमें स्पेशल स्टील, हाई-एंड मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम शामिल हैं.

कौन-सी बाइक हो सकती हैं सस्‍ती?
-हार्ले डेविडसन
-कावासाकी निंजा 650
-होंडा CBR650R
-कावासाकी निंजा 1000SX
-एप्रिलिया RS660
-अफ्रीका ट्विन
-गोल्‍ड विंग
-याम्‍हा YZF R1
-याम्‍हा MT 09

CKD और SKD का मतलब समझिए
CKD यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट. इसका मतलब ऐसे प्रोडक्‍ट से है, जिन्हें अलग-अलग पार्ट्स में इंपोर्ट किया जाता है. फिर भारत में असेंबल किया जाता है. CKD यूनिट विदेश में बनाई जाती हैं, लेकिन इससे लोकल को रोजगार मिलता है. दूसरी ओर, SKD यानी सेमी नॉक्ड डाउन का मतलब ऐसे प्रोडक्ट से है, जिसमें आंशिक रूप से असेंबल किए गए प्रोडक्ट की फाइनल असेंबली इंपोर्ट करने वाले देश में की जाती है.
 

यह भी पढ़ें :-  कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, MUDA केस चलेगा, समझें क्या है ये घोटाला

इन दोनों के अलावा एक और टर्म होता है CBU. यानी कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट. ये प्रोडक्‍ट रेडिमेड आइटम की तरह होते हैं. CBU आमतौर पर उन बाइक में देखा जाता है, जिनका प्रोडक्‍शन भारत में नहीं होता. ऐसे बाइक को उसके सभी सामान के साथ एक बॉक्स में भेजा जाता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button