देश

Haryana BJP Candidate List: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किस पर भरोसा और किसका कटा पत्ता, यहां देखें

Haryana Assembly Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम.


नई दिल्ली:

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Haryana BJP Candidate First List) जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. किसे टिकट मिलेगा और किसका कटेगा, इस बात के पिछले काफी दिनों से सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद अब साफ हो गया है कि पार्टी किन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. बीजेपी की पहली लिस्ट से कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं तो कई दावेदार बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. 

किसको कहां से मिला टिकट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पार्टी ने लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनको यह सीट मिलने के कयास पहले भी लगाए जा रहे थे.वहीं अंबाला कैंट सीट से अनिल विज चुनावी मैदान में हैं. वहीं ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला, कंवर पाल गुर्जर को जगाधरी, सुनीता दुग्गल को रतिया, भव्या बिश्नोई को आदमपुर और तेजपाल तंवरको सोहना से टिकट दिया गया है.  

17 विधायक 8 मंत्रियों पर फिर से जताया भरोसा 

 हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले कई लोगों के टिकट काट दिए गए हैं. हालांकि पार्टी ने 17 विधायकों और 8 मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कई दौर के मंथन के बाद ही पहली लिस्ट के लिए 67 लोगों के नामों पर मुहर लगाई है. BJP की पहली लिस्ट में 8 महिलाओं उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि CM नायब सिंह सैनी को कुरूक्षेत्र की लाडवा से टिकट दिया गया है.उनको करनाल से भी टिकट मिलने की बात पले कही जा रही थी. बीजेपी जिला परिषद की चेयरमेन मंजू हुड्डा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सामने चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. 

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा में टूटा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन, क्या है इसके पीछे की राजनीति

इन 9 विधायकों का टिकट कटा

टिकट दावेदार विधानसभा सीट क्या है खबर
रणजीत चौटाला रानियां  बीजेपी ने टिकट काटा
लक्ष्मण नापा रतिया बीजेपी ने टिकट काटा
दीपक मंगला पलवल बीजेपी ने टिकट काटा
नरेंद्र गुप्ता फरीदाबाद बीजेपी ने टिकट काटा
सुधीर सिंगला गुरुग्राम बीजेपी ने टिकट काटा
विशंभर बाल्मीकि बवानी खेड़ा बीजेपी ने टिकट काटा
सीताराम यादव अटेली बीजेपी ने टिकट काटा
संदीप सिंह पेहवा बीजेपी ने टिकट काटा
संजय सिंह सोहना बीजेपी ने टिकट काटा

मंत्री कमल गुप्ता पर फिर से लगाया दांव

बीजेपी ने कुल 9 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. रानियां से निर्दलीय जीतकर बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला का टिकट काट दिया गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे. वहीं नवीन जिंदल अपनी मां सावित्री जिंदल के लिए हिसार से टिकट चाह रहे है, जो कि नहीं मिला. उनकी जगह मौजूदा विधायक और मंत्री कमल गुप्ता पर पार्टी ने दांव लगाया है. पहले कमल गुप्ता का टिकट कटना तय माना जा रहा था. वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से टिकट दिया है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button