हरियाणा चुनाव 2024: क्या हो पाएगा कांग्रेस-आप-सपा का गठबंधन, इन सीटों पर हो रही है डील
नई दिल्ली:
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, सपा और आप के गठबंधन का आज ऐलान हो सकता है. आप से तीन दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस उसे पांच सीटें देने को लेकर सहमत नजर आ रही है. वहीं सपा को वह-दो-तीन सीटें दे सकती है. इस बीच आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अगर आज समझौते का ऐलान नहीं हुआ तो वे अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे.
आप से समझौता क्यों चाहती है कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन का विचार राहुल गांधी का था. इसके लिए पार्टी ने महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा,प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी आप से गठबंधन को अंतिम रूप दे रही है.दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा की एक बैठक रविवार को भी बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में समझौते को अंतिम रूप दिया गया.
आप ने कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की थी.लेकिन कहा जा रहा है कि बात पांच सीटों पर तय हो गई है. इसकी घोषणा सोमवार को ही की जा सकती है.दरअसल कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए दिल्ली के विधानसभा चुनाव को साधना चाह रही है. दिल्ली में कांग्रेस शून्य पर पहुंच चुकी है. यह उस दिल्ली का हाल है, जहां 1998 से 2013 तक कांग्रेस की सरकार थी. पिछले दो चुनावों से कांग्रेस दिल्ली में खाते भी नहीं खोल पा रही है. ऐसे में अगर हरियाणा में दोनों पार्टियों का गठबंधन हो जाता है तो कांग्रेस 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप पर गठबंधन का दबाव बना पाएगी.
लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस का गठबंधन
आप और कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ा था. इस समझौते के तहत कांग्रेस ने प्रदेश की नौ और आप ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था. आप के हिस्से में कुरुक्षेत्र सीट आई थी. वहां से आप ने डॉक्टर सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन वो कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के तहत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से चार पर बढ़त बनाने में सफल रहे थे. ये सीटें थीं,गुहला चीका, पिहोवा, कलायत और शाहाबाद. सूत्रों का कहना है कि आप ने इन सीटों की भी मांग की है. कांग्रेस ने इनमें से शाहाबाद को छोड़कर किसी भी सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित शाहाबाद से राम करन को उम्मीदवार बनाया है. आप ने कांग्रेस से जींद, गुरुग्राम, ओल्ड फरीदाबाद और पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट भी मांगीं हैं. वो पंजाब से लगती गुहला चीका सीट भी मांग रही है. कांग्रेस आप को क्या देती है, इसका पता समझौते की घोषणा के बाद ही हो पाएगा.
कौन सी सीटें मांग रही हैं समाजवादी पार्टी
वहीं समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन उत्तर प्रदेश में काफी सफल हुआ था. दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इतिहास रच दिया था. इस सफलता को दोनों हरियाणा में भी दोहराना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि सपा कांग्रेस से पलवल की हथीन,चरखी दादरी की दादरी और गुरुग्राम की सोहना सीट की फरमाइश की है. सपा की ओर से हरियाणा सपा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी,उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संजय लाठर और राव विजेंदर की एक टीम कांग्रेस से बात कर रही है.
ये भी पढ़ें: ‘बुलेट राजा’, कराटे और अब बाइकसवार, … लड़कियों ने मनचलों को ऑन स्पॉट धुन डाला