देश

हरियाणा चुनाव : JJP और आजाद समाज पार्टी ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Breaking

News

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर  1 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. JJP और आजाद समाज पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. JJP ने आजाद समाज पार्टी को 4 सीटें दी हैं. दुष्यंत चौटाला उचाना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि उन्होंने अपने छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को डबवाली सीट से टिकट दिया है. 

बता दें कि चुनाव को लेकर हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच भी गठबंधन हुआ है. BJP ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है. 

पंजाब में रहे दूर, क्या हरियाणा में आएंगे पास? समझें आखिर कौन सा डर कांग्रेस को ले जा रहा AAP के करीब

किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार

उचाना – दुष्यंत चौटाला
डबवाली – दिग्विजय चौटाला
जुलाना – अमरजीत ढांडा
दादरी – राजदीप फौगाट
गोहाना – कुलदीप मलिक
बावल – रामेश्वर दयाल
मुलाना – डॉ रविंद्र धीन
रादौर – राजकुमार बुबका
गुहला – कृष्ण बाजीगर
जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा – विरेंद्र चौधरी
तोशाम – राजेश भारद्वाज
बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
होडल – सतवीर तंवर 

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
सढौरा – सोहेल
जगाधरी – डॉ अशोक कश्यप
सोहना – विनेश गुर्जर
पलवल – हरिता बैंसला

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान : बीजेपी के पांच विधायकों के रिजॉर्ट में ठहरने से 'लॉबिंग' की अटकलें

कैसे रहे थे हरियाणा चुनाव 2019 के नतीजे?
हरियाणा में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. BJP को 40 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की. JJP ने 10 सीटें जीती थीं. बाकी ने अन्य सीटें जीती थीं.  BJP ने JJP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि, इस साल फरवरी में लोकसभा चुनाव से पहले JJP-BJP का गठबंधन टूट गया. खट्टर ने इस्तीफा दे दिया और दुष्यंत चौटाला को भी डिप्टी सीएम पद छोड़ना पड़ा. बाद में BJP ने नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया. 

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया…हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के किन उम्मीदवारों के टिकट पक्के?

क्या हरियाणा में फिर हाथ मिलाएंगे कांग्रेस और आप? राहुल गांधी क्यों चाहते हैं यह समझौता

हरियाणा में BJP क्यों नहीं कर पा रही है उम्मीदवारों का ऐलान, राव इंद्रजीत सिंह की क्या है मांग

ये कौनसी रणनीति? हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट में इतनी देरी क्यों कर रहीं BJP और कांग्रेस

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button