दुनिया

क्या चीन ने बना लिया दुनिया का सबसे विनाशक लड़ाकू विमान? J-35A की क्यों इतनी चर्चा

भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को ध्यान में रखते हुए चीन ने भी अपने बेड़े को और मजबूत करने की दिशा में काम किया है. इसी क्रम में चीन ने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35ए का अनावरण किया है. हालांकि, जानकार चीन के J-35ए को अमेरिका के फाइटर जेट एफ-35 की नकल बता रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन के इस नए फाइटर जेट का डिजाइन काफी हद तक अमेरिका के फाइटर जेट एफ-35 से मिलता जुलता है. चीन ने अपने इस जेट को 12 नवंबर से शुरू हुए चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में दिखाया है. 

क्यों चीन के लिए खास है ये फाइटर जेट? 

J-35ए चीन का आधुनिक लड़ाकू विमान है. यह एक मल्टीरोल मध्यम आकार का स्टीलथ लड़ाकू विमान है. चीनी मीडिया के अनुसार इस लड़ाकू विमान के दो संस्करण हैं. एक वायुसेना के लिए तो दूसरी एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए. इस जेट को अभी तक सर्विस में शामिल करने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. चीन अपने इस नए फाइटर जेट को जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट के पूरक के रूप में देखा जा रहा है. जो पहले से ही सर्विस में है. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है J-35ए की खासियत? 

J-35ए को चीन बेहद खास मान रहा है. और इसकी वजह है इसकी खासियत. इस जेट में डबल इंजन लगा हुआ है. अगर तुलना एफ35 से करें तो J-35ए का शार्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग का संस्करण भी है. लेकिन चीन के लड़ाकू विमान के पास यह क्षमता नहीं है. चीन का यह जेट एफ-35 की तुलना में ज्यादा पतला दिखता है. एफ-35 और J-35ए को अगर गौर से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि यह अमेरिका के एफ-35 की डिजाइन की नकल है. 

यह भी पढ़ें :-  ब्रिटेन : चुनाव में बुरी तरह हार सकती है मौजूदा पीएम ऋषि सुनक की पार्टी - सर्वे

Latest and Breaking News on NDTV

इस जेट को लेकर चीनी सैन्य विमानन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से  कहा कि पीएलए वायु सेना की जे-35ए की घोषणा को सेवा में उसके प्रवेश की पुष्टि के रूप में देखा जा सकता है और यह चीन सेना के तकनीकी और सामरिक मानकों की विश्वसनीयता को पूरा करता है.फू ने कहा था कि जे-20 के साथ जे-35ए अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 के बाद दो तरह के स्टेल्थ लड़ाकू विमान संचालित करने वाला चीन दूसरा देश है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button