थोड़ी तो शर्म करो…: अरविंद केजरीवाल के वीडियो क्लिप पर मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी में पोस्ट वार
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक दूसरे पर हमला बोला है. सिसोदिया ने मनोज तिवारी के एक एक्स पोस्ट को लेकर उनके ऊपर हमला बोला. सिसोदिया ने लिखा कि मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो. झूठ ट्वीट कर रहे हो. सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो. अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो.
क्या है पूरा मामला?
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जिन्होंने संविधान लिखा होगा उन्होंने भी शराब पीकर ही लिखा होगा. तिवारी ने वीडियो के साथ लिखा कि मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला.. जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पायेगा.
मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला.. जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पायेगा.. #दलित_विरोधी_AAP pic.twitter.com/obMEJpp4RI
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 23, 2024
मनीष सिसोदिया ने पोस्ट किया पूरा वीडियो
अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि मैंने सभी पार्टियों का संविधान पढ़ा है. कांग्रेस का संविधान कहता है कोई कांग्रेस शराब नहीं पीएगा…हमलोग बैठे थे तो किसी ने कहा कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी शराब पीकर ही संविधान लिखा होगा.
मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो। झूँठ ट्वीट कर रहे हो । सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो। अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो। https://t.co/kEt6Za3aBj pic.twitter.com/vuDziaJTYM
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2024
सिसोदिया के पलटवार का जवाब देते हुए तिवारी ने लिखा कि बहस में “मर्यादा” होनी चाहिए. आपको इतना गुस्सा आया कि आपने मुझे बेशर्म कह दिया.अगर कांग्रेस के सदस्यों ने शराब पीकर पार्टी का संविधान लिखा, तो अरविंद केजरीवाल इसका मतलब यह कैसे निकाल सकते हैं कि “जिसने भी संविधान लिखा, उसने शराब पीकर लिखा. जिसने भी संविधान लिखा” का क्या मतलब है? ? उन्होंने पूछा, “अरविंद केजरीवाल यह कहने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? क्या भारत के संविधान और कांग्रेस के संविधान में कोई अंतर है या नहीं.
ये भी पढ़ें-:
दिल्ली विधानसभा चुनाव: पहली लिस्ट में BJP देगी सरप्राइज?