दुनिया

उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला


दिल्ली:

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस एक बार फिर एक्स के मालिक और बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk George Soros) के निशाने पर आ गए हैं. मस्क ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथित “मानवता से नफरत में इजरायल भी शामिल है”. दरअसल संयुक्त राष्ट्र में इजरायल (Israel) के राजदूत गिलाद एर्डन ने एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जॉर्ज सोरोस पर आतंकी गुट हमास का समर्थन करने वाले गैर-सरकारी संगठनों में 15 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी. इजरायल के राजदूत ने इसे शर्मनाक बताया था.

“जॉर्ज सोरोस इंसानियत के दुश्मन”

अब एलन मस्क ने इसे लेकर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरेन की आलोचना की है. मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, “जॉर्ज सोरोस की मानवता से नफरत में इजरायल भी शामिल है.” इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब जॉर्ज सोरोस को अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया था, तब भी एलन मस्क ने इसकी आलोचना की थी और इसे “हास्यास्पद” कहा था.

इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक मीम भी शेयर किया था. जिसमें बाइडेन स्टार वॉर्स फिल्म के खलनायक कैरेक्टर डार्थ सिडियस को पुरस्कार देते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ये भी इशारा किया कि रोशनी की वजह से जॉर्ज अच्छे दिख रहे हैं.

मस्क ने खलनायक से की सोरोस की तुलना

 मस्क ने अपने मीम से ये बताने की कोशिश की थी कि सोरोस भी शायद इसी कैरेक्टर की तरह अपने असली इरादों को छिपा रहे हैं. जबकि वह खुद को एक दयालु व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं. बता दें कि अरबपति जॉर्ज  सोरोस की आलोचना लंबे समय से होती रही है. वह कंजर्वेटिव हस्तियों की आलोचना झलते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  अमेरिकी विमान से टकराते-टकराते बचा चीनी जेट, VIDEO जारी कर US ने जताई कड़ी आपत्ति

जॉर्ज सोरोस पर फिर हमलावर एलन मस्क

पिछले साल मस्क ने कहा था दयालु जॉर्ज उनको एक्स-मेन कॉमिक किताबों के सुपरविलेन मैग्नेटो की याद दिलाते हैं. इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ब्रायन क्रैसेनस्टीन के साथ बातचीत में मस्क ने हमले हमलों को जारी रखा और कहा कि सोरोस को मानवता से नफरत है. हालांकि इस आरोप के लिए उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button