दुनिया

"वह डर गए हैं…" : ट्रंप के फॉक्स न्यूज पर डिबेट करने के प्रस्ताव पर बोलीं कमला हैरिस

(फाइल फोटो)


वॉशिंगटन:

कमला हैरिस के कैंपेन ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप को डरा हुआ करार दिया है क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया में एक रैली से पहले राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के दौरान बहस के कार्यक्रम को बदलने का प्रस्ताव दिया था, जहां वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की कोशिश कर रहीं उपराष्ट्रपति की बढ़ती गति को रोकने की कोशिश करेंगे. अपने ट्रुथ सोशल ऐप पर रात की पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वह 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज नेटवर्क पर हैरिस के साथ बहस करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने एबीसी पर पहले से निर्धारित बहस में हिस्सा लेने से मना कर दिया. 

ट्रम्प ने अटलांटा में एक रैली में जाने से पहले यह विचार रखा, जहां वह उसी मैदान में समर्थकों को इकट्ठा करेंगे जहां हैरिस ने इसी मंगलवार को लगभग 10,000 की उत्साहित भीड़ को संबोधित किया था. ट्रंप ने कहा कि वह फॉक्स पर बहस करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि यह बहस पेंसिलवेनिया में की जाएगी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रणाली में एक अहम स्विंग राज्य है और वहां पर भी बहस लाइव दर्शकों के सामने की जाएगी. 

हालांकि, हैरिस कैंपेन ने इसे “खेल” कहते हुए खारिज कर दिया है. हैरिस कैंपेन ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप डरे हुए हैं और वो उस बहस से पीछे हट रहे हैं, जिसके लिए वह पहले सहमत हुए थे और अब वो सीधे फॉक्स न्यूज पर बहस करते हुए इससे बचना चाहते हैं. उन्हें उस बहस में आना होगा जो 10 सितंबर को होने वाली है और जिसके लिए उन्होंने पहले सहमति दी थी.”

यह भी पढ़ें :-  खालिदा जिया की सियासत ने कैसे लिया यू-टर्न? शेख हसीना की धुर विरोधी के बारे में जानिए सबकुछ



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button