"ये लंबे अरसे तक वहीं बैठे रहेंगे…" : PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्ष पर कसे तंज
पीएम मोदी ने कहा, “विपक्ष की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है. मैंने लंबे समय तक वहां नहीं रहने का संकल्प लिया है. जबकि विपक्ष कई दशक तक जैसे यहां (सत्ता) बैठे थे, वैसे कई दशक तक वहां (विपक्ष) बैठने का संकल्प लिया है. जिस पर आप मेहनत कर रहे हैं, ईश्वर रूपी जनता आपको जरूर आशीर्वाद देगी. आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.”
कांग्रेस ने विपक्ष के होनहार नेताओं को उभरने नहीं दिया
पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव का साल था कुछ मेहनत करते, जनता को संदेश देते, लेकिन इसमें भी फेल हो गए आप, आज विपक्ष की जो हालत है उसकी दोषी कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने विपक्ष के होनहार लोगों को उभरने नहीं दिया. हाउस में कई सांसद हैं, लेकिन वो बोले और उनकी छवि उभरे न इसलिए उनको भी मौका नहीं दे रही है.”
“अलायंस का बिगड़ा एलाइनमेंट, एक-दूसरे पर विश्वास नहीं…” : PM मोदी का ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना
विपक्ष की इस हालत के लिए कांग्रेस दोषी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कब तक टुकड़ों में सोचते रहेगो? कब तक समाज को बांटते रहोगे? अच्छा होता जाते-जाते कम से कम इस चर्चा के दौरान कुछ सकारात्मक बातें होती? कुछ सुझाव आते, लेकिन हर बार की तरह विपक्ष ने देश को बहुत निराश किया. विपक्ष की इस हालत के लिए कांग्रेस पूरी तरह से दोषी है.”
विपक्ष में बहुत लोग खो चुके चुनाव लड़ने का हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि आपमें(विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं. मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं. बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्यसभा में जाना चाहते हैं.”
राष्ट्रपति का अभिभाषण तथ्यों के आधार पर
पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति का अभिभाषण एक प्रकार से तथ्यों के आधार पर, हकीकत के आधार पर एक बहुत बड़ा दस्तावेज है। जो देश के सामने राष्ट्रपति जी लाती हैं. इस पूरे दस्तावेज को आप देखेंगे तो उस हकीकत को समेटने का प्रयास किया है, जिससे देश स्पीड से प्रगति कर रहा है. किस तेजी के साथ गतिविधियों का विस्तार हो रहा है, उसका लेखा जोखा राष्ट्रपति जी ने दिया.”
“विपक्ष की आज जो हालत, उसकी दोषी कांग्रेस” : लोकसभा में PM मोदी के विपक्ष पर 10 बड़े वार
पुरानी डफली, पुराना राग
पीएम ने कहा, “आपकी सोच की मर्यादा देश को दुखी करती है. जनता कहती है कि आपके नेता तो बदलते हैं, टेप रिकॉर्डर वही है. नई बात सामने नहीं आती. पुरानी डफली, पुराना राग. चुनाव का टाइम है. कुछ तो अच्छा करते.”
PM Shri @narendramodi‘s reply to Motion of Thanks on President’s address in Lok Sabha. https://t.co/73ch6k3stR
— BJP (@BJP4India) February 5, 2024
देश को स्वस्थ्य विपक्ष की बहुत जरूरत
पीएम मोदी ने कहा, “देश को एक अच्छे और स्वस्थ्य विपक्ष की बहुत जरूरत है. देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. हालत देखिए खरगे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी जी पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. ये सब परिवारवाद के चक्कर में शिफ्ट हुए. ये सब एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने के चक्कर में दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई.”
परिवारवाद की राजनीति चिंता का विषय
पीएम मोदी ने कहा, “हम किस परिवारवाद की बात कर रहे हैं. अगर किसी परिवार ने अपने बलबूते पर तरक्की की है, तो हम उसका विरोध नहीं करते. हम उस परिवारवाद का विरोध करते हैं, जो परिवार पार्टी चलाता है. पार्टी के सारे फैसले परिवार लेता है. अमित शाह के परिवार की पार्टी नहीं है, राजनाथ के परिवार की भी कोई पार्टी नहीं है. देश के लोकतंत्र के लिए परिवारवाद की राजनीति चिंता का विषय होना चाहिए.”
“वो कहते थे भारतीय कम काम करते हैं…” : PM मोदी ने नेहरू और इंदिरा गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई
पीएम ने कहा, “किसी परिवार के दो लोग तरक्की करें तो स्वागत है, 10 लोग तरक्की करें तो स्वागत है. लेकिन परिवार ही पार्टी चलाए. उसका बेटा ही अध्यक्ष बने, इसका विरोध होना चाहिए. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई. देश के करोड़ों परिवार की आकांक्षाएं और उपलब्धियां वे देख नहीं सकती.”
भाषण में नेहरू और इंदिरा का भी जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि भारतीय कम काम करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नेहरूजी ने भारतीयों को नीचा दिखाया. साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी को लेकर कहा कि इंदिरा गांधी ने कहा था कि राष्ट्र में पराजय की भावना सी है. कांग्रेस का विश्वास हमेशा परिवार पर रहा है.
कांग्रेस की रफ्तार से घर बनते तो 100 साल लग जाते
पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, “आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता तो इतना काम करने में 100 साल लगे होते.”
तीसरे टर्म में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम ने कहा, “भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया सराह रही है. जी20 समिट में पूरी दुनिया ने देखा है कि विश्व भारत के लिए क्या कहता है और क्या करता है. आज मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.”
अबकी बार 400 पार का दिया नारा
अपने भाषण में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीटें जीतने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार. खरगे जी भी कह रहे हैं 400 पार. मैं इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता हूं, लेकिन देश का मिजाज NDA को 400 पार करा कर ही रहेगा. जनता BJP को 370 सीट और NDA को 400 पार सीटे देगी.”
कर्पूरी ठाकुर का किया जिक्र
इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. 1987 में जब कांग्रेस के पास पूरे देश में उनका झंडा फहरता था, तब उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मानने से मना कर दिया.”
विपक्षियों ने ओबीसी नेताओं का किया अपमान
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “जब मैं वोकल फॉर लोकल की बात करता हूं, तो मैं करोड़ों उद्योगों से जुड़े हुए लोगों के परिवारों के कल्याण की बात करता हूं. खादी को सरकारों ने भूला दिया. विपक्षियों ने ओबीसी नेताओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.”
“कांग्रेस एक ही प्रोडेक्ट बार-बार लॉन्च करने की कोशिश कर रही” : लोकसभा में PM मोदी का तंज
केंद्र की उपबल्धियों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के काम भी गिनाए. उन्होंने कहा, “देश में पहली बार जन-जातियों में भी अति पीछड़े लोगों को पीएम जनधन योजना बनाकर उनके कल्याण का मिशन मोड में काम किया जा रहा है. देश के आखिरी गांव को हमने पहला गांव बनाकर विकास की दिशा बदल दी है.”
सुकन्या समृद्धि योजना से महिलाओं को लाभ
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “एक समय था जब पूछा जाता था बेटी की उम्र बढ़ रही है शादी कब करोगो, पूछा जाता था घर का मालिक घर पर है कि नहीं है, आज किसी के घर जाते हैं तो घर महिला के नाम पर. परिवार के मुखिया की जगह आज मेरी माताएं और बहनें हैं.” पीएम ने कहा, “आज जिस घर में बेटी पैदा होती है तो लोग पूछते हैं कि सुकन्या समृद्धि खाता खुला कि नहीं. पहले समाज में सवाल होते थे कि महिला होकर नौकरी क्यों करना चाहती हो? आज लोग पूछ रहे हैं कि मैडम आपके स्टार्टअप में मुझे नौकरी मिलेगी.”
कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरा
पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता ने जब हमें पहली बार मौका दिया तब हम गड्ढे भरते रहे. दूसरे कार्यकाल में हम ने विकसित भारत की नींव रखी. तीसरे कार्यकाल में हम उज्ज्वल भारत बनाएंगे. जिन उपलब्धियों का देश इंतजार कर रहा था, वो सब हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे. हम सबने 370 खत्म होते देखा. इन्हीं सांसदों के सामने उनके वोट की ताकत से 370 गया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में बना. अंतरिक्ष से ओलिंपिक तक, संसद से लेकर सशस्त्र बल तक नारी शक्ति का सशक्तीकरण देश ने देखा.”
बता दें, पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का लोकसभा में यह आखिरी संबोधन है, क्योंकि देश में अप्रैल-मई में आम चुनाव होने वाले हैं.
“चुनावी साल है, कुछ तो अच्छा करते…” : PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर किए ये 10 वार