जनसंपर्क छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया…

रायपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन गौरेला का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत माता की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और ओपीडी वार्ड एवं जनरल वार्ड सहित स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।

उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और समुचित ईलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम प्रसव के प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतें और गर्भावस्था के दौरान आयरन, विटामिन एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड में भर्ती मरीजों की निजता के लिए डीएमएफ मद से पर्दे से पार्टीशन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री को राखी बांधी, उन्हें लड्डू खिलाया और अपने नियमितिकरण की मांग की। मंत्री ने उनकी मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने उन्हें आश्वस्त किया।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button