देश

SC में तेजस्वी यादव पर आपराधिक मानहानि मामले में सुनवाई टली, 'गुजराती ही ठग' वाले बयान पर हुआ था केस दर्ज

तेजस्वी यादव पर आपराधिक मानहानि के मामले में SC में सुनवाई टली.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आपराधिक मानहानि के मामले में सुनवाई (Tejashwi Yadav Supreme Court Hearing) टल गई है. अब अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी. इस मामले में फिलहाल निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक है. कोर्ट में तेजस्वी यादव की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मामले में हमने निर्देश लिया है, हम हलफनामा दाखिल करेंगे. दरअसल तेजस्वी ने उनके खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में चल रही सुनवाई को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें

केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं, वाले बयान पर उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस दर्ज कराया गया था. हालांकि तेजस्वी यादव की तरफ से गुजरात की अहमदाबाद कोर्ट को सूचित किया गया था कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button