नींद उड़ा रही गर्मीः आखिर दिल्ली-नोएडा में इतनी गर्म क्यों हो गई रात?
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. गर्मी से स्थिति इतनी खराब है कि प्रशासन ने तो एडवाइजरी भी जारी की थी. नोएडा में पड़ रही गर्मी को देखते हुए बस स्टैंडों पर स्थानीय प्रशासन की तरफ से ग्रीन शेड लगाए गए हैं. ताकि बस का इंतजार कर रहे यात्री गर्मी से बच सकें.
नोएडा के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज गर्मी से बीमार होकर ही पहुंच रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों तापमान 50 डिग्री तक भी पहुंच चुका है. वहीं मानसून की मंद गति के चलते उत्तर भारत के कई इलाके फिर से लू की चपेट में आ गए हैं.
कब मिलेगी लू से राहत
दिल्ली शनिवार को लगातार सातवें दिन चिलचिलाती गर्मी और लू की चपेट में रही. आईएमडी के मुताबिक 19 जून तक दिल्ली-NCR के लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. साथ ही अगले कुछ दिनों तक रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. नोएडा में 3 दिनों तक लू की स्थिति रहेगी. 19 जून और 20 जून को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.
मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है,
हरियाणा और पंजाब भीषण गर्मी की चपेट में
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ भी भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम पारा 44.1 डिग्री और फरीदाबाद में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कब मानी जाती है लू की स्थिति
जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या उससे अधिक हो और अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस हो तो हीटवेव मानी जाती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने पर भी हीटवेव घोषित की जाती है. गंभीर हीटवेव तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे अधिक होता है. (भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं