देश

Heat Wave: दिन तो जल ही रहे, रातें भी क्यों उगल रहीं आग? एक्सपर्ट से जानें

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट ने 6 बड़े शहरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में हीट वेब संकट की स्टडी के दौरान पाया कि लगभग हर शहर में पिछले कुछ सालों में बुल्ट-अप-एरिया और कंक्रीटाइजेशन में काफी ज़्यादा बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है.

महानगरों में गर्मी बढ़ने की वजह क्या?

रजनीश सरीन ने The Hindkeshariसे कहा, “दिल्ली में आपको हर तरफ हाई राइज बिल्डिंग्स का कंस्ट्रक्शन दिखता है. इसकी वजह से हवा का दबाव और हवा की दिशा भी बदली है. हर तरफ कंक्रीट स्ट्रक्चर्स बनाने से, कंक्रीट के पहाड़ बनाने से हवा की निकासी नहीं हो पा रही है. इसी को ही हीट आइलैंड इफेक्ट कहते हैं. हमने पाया है दिल्ली और दूसरे बड़े महानगरों के ऊपर एक Dome बन गया है. ये सभी 6 महानगरों में देखा गया है”.

 दिल्ली, मुंबई समेत देश के 5 बड़े शहरों में Humidity भी पिछले दस साल में 5% से 10% तक बढ़ गई है, जिस वजह से हीट वेब का संकट और गहरा गया है, आम लोगों में हीट स्टैस बढ़ता जा रहा है, क्योंकि वो अब ज्यादा गर्मी महसूस कर रहे हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

जानकारों के मुताबिक अभी इस संकट से निपटने में फोकस इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम पर है, लेकिन सरकारी एजेंसियों को इस संकट से निपटने के लिए बड़े स्तर पर नई रणनीति बनानी होगी, नई बिल्डिंग का निर्माण इंसुलेटेड मटेरियल से करना होगा, कंक्रीट का इस्तेमाल तेज़ी से घटाना होगा.

ये भी पढ़ें-हवा में इतना जहर! भारत में हर दिन दम तोड़ देते हैं 464 बच्चे, जानिए क्यों डरा रही ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें :-  चुनाव खत्म होने से पहले ही शाह ने CAA पर पूरा किया वादा, 14 लोगों को मिला सिटिजनशिप सर्टिफिकेट



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button