देश

चक्रवात फेंगल के कारण चेन्‍नई में भारी बारिश, एटीएम के बाहर करंट लगने से एक शख्‍स की मौत


चेन्‍नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्‍नई में शक्तिशाली चक्रवात फेंगल (Cyclone Fengal) का असर दिखने लगा है. चक्रवात के तट से टकराने से पहले ही शहर में जमकर बारिश हो रही है और कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं. इसी दौरान एक एटीएम के बाहर भरे पानी में से कुछ लोगों ने एक व्‍यक्ति के शव को बाहर निकाला है. व्‍यक्ति का शव पानी में तैर रहा था. इस घटना का एक परेशान करने वाला वीडियो भी सामने आया है. 

इस मामले में पुलिस ने कहा है कि मृतक व्‍यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही उन्‍होंने संभावना जताई है कि मौत का कारण करंट लगना हो सकता है. 

फेंगल इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका के तट से टकराया था, जिसमें छह बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. 

चेन्‍नई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट अस्‍थायी रूप से बंद  

चक्रवात फेंगल के मद्देनजर चेन्नई के अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों से जलभराव की खबर है. 

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. 

उधर, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जीवाश्म ईंधन जलाने से होने वाले जलवायु परिवर्तन के कारण जैसे-जैसे दुनिया गर्म हो रही है, तूफान और अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं. 
 

यह भी पढ़ें :-  चेन्नई में भारतीय वायु सेना का एयर शो देखने आए तीन लोगों की मौत, मरीना बीच पर उमड़ी थी लाखों की भीड़



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button