देश

मुंंबई और पुणे में जोरदार बारिश का कहर, इन इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट


मुंबई:

महाराष्ट्र में हर साल बारिश आफत बनकर बरसती है. इस बार के सीजन में भी अब तक मुबंई में जोरदार बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अनुसार गुरुवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को मुंबई के लिए येलो अलर्ट, ठाणे पालघर के लिए ऑरेंज और रायगड के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी किया है. कर्नाटक से लेकर गुजरात तक एक ऑफशोर ट्रफ पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा, जिसके कारण मुंबई समेत कई इलाकों में मध्य से भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 

किस इलाके के लिए कौन सा अलर्ट

महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार के दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ठाणे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुंबई में आज भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रायगढ़ और रत्नागिरी में भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र के शहरों के कई इलाके जलमग्न

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के जिलों के विभिन्न स्थानों में अत्यधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ लोगों को बहुत जरूरी न होने की स्थिति में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी थी. पिछले दिनों हुई बारिश से महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर समेत कई शहरों के निचले इलाके जलमग्न हो गए और वहां जन-जीवन प्रभावित हो गया. इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें :-  स्कूल में 34 से बढ़ाकर 230 पहुंचाई बच्चों की संख्या, पढ़ें हैंडमेड स्कूल बनाने वाले टीचर रजिंदर सिंह की कहानी

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, विमानों का मार्ग बदलना पड़ा और लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई थी, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं. मध्य रेलवे ने भी बताया कि सभी चार गलियारों पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसों का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है. इससे एक दिन पहले, मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, विमानों का मार्ग बदलना पड़ा और दादर तथा माटुंगा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुईं.

पुणे में भी भारी बारिश का अलर्ट

बुधवार को लगातार दूसरे दिन पुणे और उसके आसपास के इलाकों में भारी से मध्यम बारिश जारी रही. बारिश की वजह से बांध का जलस्तर भी बढ़ गया, जिसके कारण इस मौसम में पहली बार खड़कवासला बांध से पानी छोड़ा गया. बुधवार शाम 5.30 बजे तक लवासा में सबसे अधिक 106 मिमी बारिश हुई. लोनावला में 95 मिमी बारिश दर्ज की गई. मानसून के मौसम की शुरुआत से लेकर अब तक पुणे जिले में 567.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य तौर पर 420.1 मिमी बारिश होती है. वर्तमान में मानसून बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, रांची और दीघा से होकर गुजर रहा है. जिसके कारण पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. यह अलर्ट गुरुवार के लिए भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें :-  चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस से हाथ मिलाने की संभावनाओं को किया खारिज

Latest and Breaking News on NDTV

महाराष्ट्र में कई नदियां उफान पर

महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कोंकण और विदर्भ क्षेत्र में सप्ताहांत से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ दल तैनात किए गए हैं. रायगढ़ जिले में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते आदेश जारी कर सोमवार को माणगांव, कर्जत, पोलादपुर और महाड तहसीलों के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. आदेश में शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों से स्कूल पहुंचने और रायगढ़ जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण आवश्यक राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद करने को कहा गया है.

अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने के निर्देश

मुंबई और कोंकण तटीय क्षेत्र सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने के निर्देश दिए हैं. शिंदे ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय, पुलिस आदि को मौसम विभाग से मौसम के बारे में नियमित जानकारी लेकर नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए उसके अनुसार योजना बनानी चाहिए. उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने, बाढ़ नियंत्रण विधियों को अपनाने और आवश्यकतानुसार यातायात में बदलाव किए जाने पर जोर दिया.


यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड के डीजीपी ने बताई भगवानपुर एनकाउंटर की पूरी कहानी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button