देश

यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद भारी तनाव,चारों तरफ आगजनी का धुआं, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात


लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए टियर गैस छोड़ी गई. महाराजगंज के पास राजी चौराहे पर जमकर आगजनी हुई है. आलम ये है कि ग्रामीम लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. इन तनावभरे माहौल में पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है. महाराजगंज में विसर्जन के जुलूस में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस वक्त जो 30 लोग हिरासत में लिए गए हैं, फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

6 पुलिसकर्मी भी निलंबित

इस मामले में 6 पुलिसकर्मी भी निलंबित कर दिए गए हैं. कुछ लड़कों ने आज दुकानों में आग लगा दी, जिसके बाद स्थिति और भयावह नजर आई. आज हुई आगजनी से इलाके में डर का माहौल है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. सीएम योगी भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. The Hindkeshariके रिपोर्टर रणवीर ने आंखों देखा हाल बयां करते हुए बताया कि गाड़ी जल रही है, महाराजगंज के बाजार में आज फिर तोड़फोड़ हुई है.

दुकानों में तोड़फोड़, गाड़ियों में आगजनी

हिंसक लोग गाड़ियों और दुकानों में आग लगा रहे हैं. इसके साथ ही तोड़फोड़ की जा रही है. हालांकि पुलिस स्थिति को संभालने में लगी है. जैसे ही बाजार में घुसते हैं, वहां दुकानों में तोड़फोड़ नजर आ रही है. गाड़ी में आग की लपटे दहक रही है. सैलून की कुर्सियां भी तोड़ी गई है. जल रही गाड़ी से ब्लास्ट की आवाज किसी को भी डरा देगी. स्थानीय लोग हाथों में हथियार लिए हुए हैं और वो प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा है. इलाके में पुलिस और पीएसी भी तैनात है.

यह भी पढ़ें :-  'यह पूरी तरह से गुमनाम या गोपनीय नहीं...': SC में 'चुनावी बांड' पर सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़

इलाके में कैसे पसरा तनाव

कल जिस रास्ते से दुर्गा प्रतिमा जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में झंडा लगाने और डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. जो बढ़ता चला गया, इस दौरान पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई. इस हंगामे में एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. फिर इलाके में जमकर तोड़फोड़ हुई, बाइकों को तोड़ दिया गया. रास्ते में तोड़ी गई बाइक के पार्टस बिखेर हुए हैं. हालात इतने भयावह बन गए कि पूरी रात पुलिसवाले मौजूद रहे, जिसके बाद से शुरू हुआ अघोषित कर्फ्यू अभी तक जारी है.

इस इलाके में पहले भी छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन ऐसा तनाव यहां पहले कभी नहीं पसरा. अब वीडियो क्लिप के आधार पर लोगों की पहचान कर कार्रवाई हो रही है. The Hindkeshariरिपोर्ट रणवीर सिंह के सामने ही लोगों ने ना सिर्फ दुकानों को तोड़ा बल्कि उनमें लूटपाट भी की. लोगों ने दुकानों के बोर्ड तक फाड़ डाले, फिर ऑटो को तोड़ा इसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button