दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात हुई है. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद भी यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात हुई है. हेमंत सोरेन और नरेंद्र मोदी के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को पीएमओ के एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
CM of Jharkhand, Shri @HemantSorenJMM, met Prime Minister @narendramodi.@JharkhandCMO pic.twitter.com/HwJ9BXHAMo
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2024
The Hindkeshariके रिपोर्ट मनीष कुमार ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी लेकिन इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. सबसे पहली बात यह है कि 3 साल बाद पीएम मोदी, हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए तैयार हुए हैं. हेमंत सोरेन के करीबियों का कहना है कि जिस प्रकार झारखंड उच्च न्यायलय ने उन्हें जमानत दी और उनके खिलाफ मामलों को एक तरह से निरस्त कर दिया है और इस वजह से वह झारखंड की राजनीति में हाई मोरल ग्राउंड लेकर चल रहे हैं.
🔴BREAKING : PM मोदी से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन@manishndtv | @arzoosai | #PMModi | #HemantSoren pic.twitter.com/ArDMudxqTO
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 15, 2024
झारखंड हाई कोर्ट से यदि उन्हें सिर्फ जमानत मिली होती और उनके खिलाफ मामले अभी भी उसी तरह से चल रहे होते तो शायद ऐसी परिस्थिति नहीं होती.